logo

ट्रेंडिंग:

रणवीर की फिल्म धुरंधर ने मचाया धमाल, पहले दिन की कमाई पहुंची 40 करोड़ रुपये

एक्सपर्ट्स का मानना था कि फिल्म 18-20 करोड़ से ओपनिंग करेगी, लेकिन धुरंधर ने पहले ही दिन इसका डबल बिजनेस कर लिया।

ranveer singh

रणवीर सिंह । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड के धमाकेदार ऐक्टर रणवीर सिंह की नई फिल्म 'धुरंधर' ने सिनेमाघरों में आते ही तहलका मचा दिया है। यह जासूसी थ्रिलर फिल्म अपने पहले दिन ही दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। भारत और विदेशों में दोनों जगह यह रणवीर सिंह की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। फिल्म को लंबे समय तक अच्छी कमाई करने का मजबूत आधार मिल गया है।

 

भारत में 'धुरंधर' ने सभी अनुमानों को गलत साबित कर दिया। ज्यादातर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने कहा था कि फिल्म 18-20 करोड़ के बीच ओपनिंग लेगी, लेकिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने शुक्रवार को 27 करोड़ रुपये नेट (32.40 करोड़ ग्रॉस) की कमाई कर ली। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि ब्लॉक बुकिंग से आंकड़े बढ़ाए गए हैं, लेकिन यह अभी पक्के तौर पर साबित नहीं हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: धुरंधर में अक्षय खन्ना की खूब तारीफ हुई, अब रहमान डकैत का सच जान लीजिए

विदेशों में भी छाई फिल्म

विदेशी बाजारों में भी 'धुरंधर' ने कमाल कर दिखाया। पहले दिन ही फिल्म ने 8.5 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 7-8 करोड़ रुपये) की कमाई की। इस तरह दुनिया भर में पहले दिन की कुल कमाई 40 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई। अगर फिल्म इसी तरह चलती रही तो शनिवार या रविवार तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना तय माना जा रहा है।

पद्मावत को पीछे छोड़ा

'धुरंधर' ने रणवीर सिंह की सबसे सफल फिल्म 'पद्मावत' (2018) को भी पछाड़ दिया। पद्मावत ने पहले दिन करीब 37 करोड़ रुपये कमाए थे। इस साल की बड़ी हिट फिल्म 'सैयारा' ने भी पहले दिन सिर्फ 29.40 करोड़ कमाए थे। हालांकि 'छावा' अभी भी सबसे आगे है, जिसने पहले दिन 47.40 करोड़ रुपये कमाए थे।

 

यह भी पढ़ें: धुरंधर में अर्जुन रामपाल ने निभाया किरदार, आखिर क्या है इलयास कश्मीर की कहानी?

क्या है फिल्म की कहानी?

'धुरंधर' एक जासूसी थ्रिलर है जो 2000 के शुरुआती सालों में पाकिस्तान के लियारी इलाके की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका में हैं जो वहां के गैंग्स को खत्म करते हैं। फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है और इसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे बड़े सितारे भी हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap