आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी हुई है। फिल्म में रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। एक तरफ जहां लोग इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ लोग कास्टिंग की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
फिल्म में रणवीर की प्रेमिका का किरदार सारा अर्जुन ने निभाया है। दोनों की उम्र में 20 साल का अंतर है। इस वजह से रणवीर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था कि वह अपने से 20 साल छोटी अभिनेत्री के साथ पर्दे पर इश्क लड़ा रहे हैं। अब इस सवाल पर फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपना रिएक्शन दिया है।
यह भी पढ़ें- 'भय' को इंडियन कंज्यूरिंग क्यों बता रहे हैं लोग? सच्ची घटना पर आधारित है सीरीज
रणवीर और सारा के एज गैप पर बोलें मुकेश छाबड़ा
मुकेश छाबड़ा ने कहा, 'मुझे बहुत क्लियर ब्रीफ मिला था। बात यह है कि वह लड़का हमजा है जो लड़की को फंसाने की कोशिश कर रहा है इसलिए हम जानते थे कि हमें 20 से 21 साल की जवान लड़की चाहिए और जब पार्ट 2 आएगा तो जो लोग उम्र का फर्क बता रहे हैं उन्हें सारे सवालों के जवाब मिलेंगे। ऐसा नहीं है कि 26 से 27 साल के ऐक्टर्स अच्छे नहीं है बहुत अच्छे ऐक्टर्स हैं लेकिन फिल्म में उम्र का फर्क दिखाना बहुत जरूरी था।'
उन्होंने आगे कहा, 'हर चीज लोगों को नहीं समझा सकते। जब मैं उम्र में फर्क वाली बातें पढ़ रहा था तब खुद बहुत हंसी आ रही थी। फिल्म के ब्रीफ के हिसाब से ये बिल्कुल सही है।'
यह भी पढ़ें- बिजनेसवुमन हैं पारुल गुलाटी, कपिल की को-स्टार फिल्मों में होंगी सफल?
क्यों सारा को किया कास्ट?
मुकेश ने बताया कि इस किरदार के लिए 1300 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था। यह बहुत अच्छी बात है कि आदित्य धर नए चेहरों को मौका दे रहे हैं। इसलिए मेरा आइडिया था कि हम पूरी नई दुनिया बना रहे हैं तो हम सरप्राइज कास्टिंग कर रहे हैं और यह लड़की बिल्कुल फ्रेश लगनी चाहिए। उसने बचपन में 2-4 फिल्मों में काम किया है लेकिन हमें उसे नया अंदाज देना चाहते थे। मैं सारा के साथ कई सालों से काम कर रहा हूं।। वह हमेशा ऑडिशन देती आती रही है। वह बहुत ही प्यारी लड़की है। उसने जब ऑडिशन दिया तो उसके मीठे चेहरे के पीछे मुझे छिपा टैलेंट दिखा। वह कमाल की ऐक्ट्रेस हैं। आप पार्ट 2 में देखोगे। 'धुरंधर' का अगला पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा।
