logo

ट्रेंडिंग:

बिजनेसवुमन हैं पारुल गुलाटी, कपिल की को-स्टार फिल्मों में होंगी सफल?

कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' में अभिनेत्री और बिजनेसवुमन पारुल गुलाटी मुख्य भूमिका में हैं।

parul gulati and kapil sharma

पारुल गुलाटी और कपिल शर्मा, Photo Credit: social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कॉमेडियन कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी हाल ही में फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। उन्होंने 2015 में इस फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म में कपिल के साथ हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, आयशा खान, पारुल गुलाटी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में कपिल की चार बीवियां हैं। 

 

इस फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है। कपिल के साथ बिजनेसवुमन पारुल गुलाटी भी मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने दिखा दिया कि मेहनत करने से सपने सच हो जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में टीवी शो 'यह प्यार न होगा कम' से की थी। वह कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं।

 

यह भी पढ़ें-  'साली मोहब्बत' में राधिका आप्टे से ज्यादा क्यों चमकीं सौरासेनी मैत्रा?

ऐक्टिंग करियर

पारुल 2010 में 'कितनी मोहब्बत है' में नजर आई थी। 2017 में वह 'बंदी युद्ध की', 2018 में 'हक से', 'गर्ल्स होस्टल', 'सिलेक्शन डे' में नजर आई थीं। 'द रायकर केस', 'इलीगल- जस्टिस', 'योर ऑनर', 'मेड इन हेवन 2' में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह 2 से 3 पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

कैसे बनीं बिजनेसवुमन?

पारुल ने काम के साथ-साथ अपना बिजनेस भी शुरू कर दिया था। साल 2017 में उन्होंने अपना ब्रांड Nish Hair शुरू किया था। यह ब्रांड हेयर ऐक्सटेंशन, विग, टॉपर जैसी चीजें मिलती हैं। पारुल ने अपने ग्राहकों को क्वालिटी और भरोसा दोनों देने का वादा किया। 2023 में वह 'शॉर्क टैंक इंडिया 2' के फिनाले में पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि 5 करोड़ रुपये का प्रोडक्ट बेच सकती हैं। उनके भरोसे पर शॉर्क अमित जैन ने उन्हें 2% इक्विटी पर 1 करोड़ रुपये दिए थे। आज उनकी कंपनी का वैल्यूएशन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुका है।

 

यह भी पढ़ें- धुरंधर में 'रहमान डकैत' का एंट्री सीन ही नहीं, 90 के हिट गानों ने भी लगाया तड़का

कितने करोड़ की मालकीन हैं पारुल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पारुल गुलाटी अपने बिजनसे से करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाती हैं। इसके साथ फिल्मों और वेब सीरीज से भी अच्छा पैसा कमाती हैं।

 

 

 

 

 

Related Topic:#Kapil Sharma

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap