रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म में कलाकारों की शानदार ऐक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। निर्देशक आदित्य धर की फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म में कलाकारों की ऐक्टिंग के साथ-साथ गानों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में 90 के कई हिट गानों का दोबारा इस्तेमाल हुआ है जो दर्शकों को खूब पसंद आया है। इस फिल्म को देखने पर आपकी पुरानी यादें फिर से ताजा हो जाएंगी।
फिल्म के टाइटल 'ट्रैक ना दे दिल परेदेसी नू' (जोगी) को शाश्वत सचदेव, हनुमानकाइंड, जैस्मीन सैंडलस ने मिलकर गाया है। यह गाना पंजाबी सॉन्ग एमसी 'जोगी' से लिया गया है। यह गाना साल 2023 में रिलीज हुआ था।
इश्क जलाकर- कारवां
फिल्म के गाने 'इश्क जलाकर- कारवां' में 'ना तो कारवां की तलाश' कव्वाली का इस्तेमाल हुआ है। यह कव्वाली 1960 की फिल्म 'बरसात की रात' में थी। इस गाने का नाम 'ये है इश्क इश्क' है। हालांकि 'धुरंधर' कारवां सॉन्ग के लिरिक्स में बहुत अंतर है। इसके अलावा फिल्म में ऊषा उत्थुप का गाना 'रंबा हो' का भी इस्तेमाल हुआ है। इस गाने का इस्तेमाल फिल्म के ऐक्शन सीन में हुआ है।
फिल्म में 'रन डाउन द सिटी- मोनिका' गाने का क्रेडिट शाश्वत सचदेव, रिबेल, मजरूह सुल्तानपुरी को दिया गया है। 1971 में आई फिल्म 'कारवां' का गाना 'पिया तू अब तो आजा है' जिसे मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखा था और इसे आशा भोसले ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स में 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' का इस्तेमाल हुआ था।
FA9LA गाना
धुरंधर में इन सभी गानों के अलावा अरबी सॉन्ग FA9LA भी चर्चा में है। FA9LA को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने पर फिल्म में रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) की एंट्री को दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर इस गाने की जमकर चर्चा हो रही है।
कब आएगी 'धुरंधर 2'?
'धुरंधर' ने 8 दिनों में 292.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म जल्द 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने कई बिग बजट फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा।