'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से सबसे ज्यादा सुर्खियां अक्षय खन्ना ने बटोरी है। उनकी शानदार ऐक्टिंग ने लोगों के होश उड़ा दिए है। फिल्म में अक्षय ने रहमान डैकत का किरदार निभाया है। दर्शकों पर 'धुरंधर' के अरबी सॉन्ग Fa9LA का क्रेज छाया हुआ है।
हर दूसरा व्यक्ति अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर FA9LA गाने की टोन लगा रहा है। गाने का ट्रैक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही अब लोग यह जानना चाहते हैं इस गाने का मतलब क्या है?
FA9LA गाने को बहरीनी रैपर फ्लिपराची (Flipperrachi) ने गाया है और इसका म्यूजिक DJ outlaw ने दिया है। यह गाना अरबी भाषा में है। FA9LA का हिंदी में मतलब मौज मस्ती या पार्टी होता है। इस गाने का अर्थ है कि तू अपनी सारी चिंता और फ्रिक को छोड़ दे और खुल कर डांस कर। मैं जिस तरह से नाच रहा हूं तुम भी मेरा साथ नाचो। अल्लाह की कसम यह अद्धभुत डांस है।
इस गाने पर अक्षय खन्ना शानदार तरीके से ग्रूव करते हुए नजर आए हैं। उनका डांस स्टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फ्लिपराची ने इस गाने को साल 2024 में बिना किसी वीडियो के साथ शेयर किया था। 'धुरंधर' में इस गाने का इस्तेमाल अक्षय की एंट्री पर हुआ जो अब वायरल हो रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। रैपर फ्लिपराची का असली नाम हुस्साम अस्सिम है। हुस्साम एक बेहतरीन रैपर हैं जो अरब में बहुत पॉपुलर हैं।
'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों में 292.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म जल्द 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इस फिल्म के दूसरे पार्ट का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो अगले साल 19 मार्च को रिलीज होगी।