इस हफ्ते जी5 पर राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा, अंशुमान पुष्कर और अनुराग कश्यप की फिल्म 'साली मोहब्बत' रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन टिस्का चोपड़ा ने किया है और निर्माण मनीष मल्होत्रा ने किया है। यह एक रिवेंज ड्रामा मूवी है।
फिल्म की कहानी की शुरुआत सिंपल सी लड़की स्मिता (राधिका आप्टे) के साथ होती है जो अपने पति और पेड़-पौधों के साथ खुश है लेकिन उसकी जिंदगी तब बदल जाती जब उसे धोखा मिलता है।
यह भी पढ़ें- धुरंधर में 'रहमान डकैत' का एंट्री सीन ही नहीं, 90 के हिट गानों ने भी लगाया तड़का
राधिका से ज्यादा सौरासेनी की चर्चा क्यों?
इस कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब स्मिता की मौसेरी बहन शालू (सौरासेनी मैत्रा) नौकरी के बहाने उसी के साथ रहने आ जाती है। शालू स्मिता के पति पंकज तिवारी (अंशुमन पुष्कर) के साथ संबंध बनाती हैं। शालू की नजदीकियां पुलिस इंस्पेक्टर रतन पंडित (दिव्येंदु शर्मा) से भी बढ़ती हैं। फिल्म में सौरासेनी मैत्रा ने खलनायिका का किरदार निभाया है। उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है।
अभिनय के मामले में राधिका आप्टे बेहद कमाल की लगी हैं। वह मंझी हुई कलाकार हैं। वहीं सौरासेनी मैत्रा ने अपने दमदार अभिनय से राधिका और बाकी कलाकारों को कड़ी टक्कर दी है। उन्होंने अपने किरदार को बहुत ही नेचुरल तरीके से निभाया है।
यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' में जिस अरबी गाने पर नाच रहे 'रहमान डकैत' उसका मतलब जानते हैं?
कौन हैं सौरासेनी मैत्रा?
अभिनेत्री सौरासेनी मैत्रा बांग्ला फिल्मों और टीवी सीरियल्स का जाना मान नाम है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 9 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। 2012 में वह ऐक्शन ड्रामा फिल्म Chittagong में नजर आई थीं। इसके बाद वह 'उम्ररिका', 'माछर झोल', 'जेनरेशन अमी' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं।