अमेजन प्राइम पर तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' 12 सितंबर को स्ट्रीम हो चुकी है। इस सीरीज को लेकर काफी बज बना हुआ था। इस सीरीज में तमन्ना, डायना के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, नकुल मेहता जावेद जाफरी, श्वेता त्रिपाठी और नीरज काबी मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज की कहानी दो दोस्तों पर आधारित है। यह एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है। तमन्ना और डायना दोनों की बेहतरीन अभिनेत्रियां हैं। इस सीरीज का निर्देशन कॉलिन डी कुन्हा ने किया है।
सीरीज को लेकर दर्शक लगातार ट्विटर पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं। सीरीज को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। लोगों को तमन्ना और डायना की केमिस्ट्री काफी पसंद आई है। सीरीज में नकुल मेहता के काम को भी पसंद किया गया है। हालांकि कहानी ज्यादा दमदार नहीं लगी है।
यह भी पढ़ें- BB 19: वींकेड पर होगा डबल एलिमिनेशन, फराह ने इन सदस्यों की लगाई क्लास
वेब सीरीज की कहानी
सीरीज की कहानी दो बेस्टफ्रेंड पर आधारित है शिखा रॉय चौधरी (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता मकुजिना (डायना पेंटी)। एक तरफ जहां शिखा की ब्रीवरी (शराब की भट्टी पर) उसके पिता के बिजनेस पार्टनर का कब्जा हो जाता है जिस कारण उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है। दूसरी तरफ अनाहिता को भी नौकरी में प्रमोशन नहीं मिलता है। दोनों दोस्त एक दूसरे के साथ अपना दुख और सुख बांटते हुए नजर आती है।
दोनों फैसला लेती है कि अपना खुद का बीयर ब्रांड खोलेंगी। हालांकि दोनों की राह उतनी आसान नहीं होने वाली है। इसके लिए उन्हें पैसा चाहिए। दोनों अपने इसे सपने को पूरा कर पाएंगी या नहीं। यह देखने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।
यह भी पढ़ें- कौन हैं रूश सिंधु? जिन्होंने जीता मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 का खिताब
दर्शकों को कैसे लगी सीरीज?
सीरीज में एक तरफ जहां तमन्ना और डायना के काम को लोगों की तारीफ मिल रही है तो दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि सीरीज में कुछ नया नहीं है। कुछ भी स्टोरी लाइन बना दी है।
