logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं रूश सिंधु? जिन्होंने जीता मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 का खिताब

रूश सिंधु ने मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 का खिताब जीता है। खिताब जीतने के बाद रूश अपने घर नागपुर लौटी हैं। आइए जानते हैं कौन है वह?

miss international india roosh sindhu 2025

रूश सिंधु, Photo Credit: roosh sindhu instagram handle

नागरपुर की मॉडल रूश सिंधु ने मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 का खिताब जीता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने के बाद रूश सिंधु अपने घर नागपुर लौटी हैं। उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। वह 27 नंवबर को जापान के टोक्यो में होने वाली मिस इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। रूश ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह इस खिताब को जीतकर बेहद खुश हूं।

 

उन्होंने कहा, 'दुनियाभर के लोगों ने मुझे सपोर्ट किया। मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीतने के बाद मैं पहली बार अपने परिवार से मिल रही हूं। मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मिस इंडिया ताज पहनना और वैश्विक मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा से मेरा सपना रहा है।'

 

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन से क्यों कूद पड़ीं 'प्यार का पंचनामा 2' की हिरोइन करिश्मा?

रूश ने मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 का खिताब जीता 

रूश ने अपनी जीत का श्रेय अपने मां को दिया। मॉडल ने कहा कि मेरे माता- पिता हमेशा मेरे साथ थे। उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली लड़कियों को सलाह दी कि आपकी जर्नी में आपके माता पिता का साथ होना बहुत जरूरी है। साथ ही अगर आप खुद पर विश्वास करेंगी तो आपका परिवार और आपकी पूरी दुनिया आपका साथ देगी।

 

कौन हैं रूश सिंधु

रूश का जन्म 1999 में नागपुर में हुआ था। उन्होंने 4 साल की उम्र से टीवी के विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया था। उनके पास पत्रकारिता और इंटर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन से फैशन डिजाइन का डिग्री ली है। 2019 में उन्होंने न्यूयॉर्क फैशन वीक में एक छात्र डिजाइनर के रूप में चुना गया था। सिंधु ने 5 साल तक मनोविज्ञान की पढ़ाई की है। उन्होंने एनसीसी सार्जेंट के रूप में काम किया। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 52K लोग फॉलो करते हैं।

 

यह भी पढ़ें-  इन बहुरानियों को नहीं थी ऐक्टिंग करने की इजाजत, फिर कैसे हुई वापसी?

 

इससे पहले रूस मे 2024 में मिस यूनिवर्स 2025 में हिस्सा लिया था लेकिन वह फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। 2025 में उन्होंने फिर से मिस यूनिवर्स 2025 में हिस्सा लिया था। इस बार की प्रतियोगिता में उन्होंने टॉप 6 फाइनलिस्ट में जगह बनाई थी।

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap