बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादी के बाद अभिनेत्रियों को अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका बहुत मिलता है। अभिनेत्रियां अक्सर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इन मुद्दों के बारे में खुलकर बात करती हैं। 70 और 80 के दशक में शादी के बाद ज्यादातर अभिनेत्रियां ऐक्टिंग छोड़ देती या फिर अपने काम से ब्रेक ले लेती थीं। उस समय में यह कहा जाता था कि कपूर परिवार की बहुओं और बेटियों को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं थी। ऐसा ही एक किस्सा बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने सुनाया है।
अभिनेत्री ने बताया कि परिवार में उन्हें फिल्मों में ऐक्टिंग करने की इजाजत नहीं थी। दिव्या इन दिनों अपनी फिल्म 'एक चतुर नार' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वह लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं। उनकी फिल्म एक चतुर नार12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में वह कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में शामिल हुई थीं।
यह भी पढ़ें- Jolly llb3: ट्रेलर में खुला राज, कौन सा जॉली देगा किसानों का साथ?
दिव्या को नहीं थी ऐक्टिंग करने की इजाजत
पॉडकास्ट में दिव्या ने बताया, ' मैंने जल्दी शादी कर ली थी। डेब्यू फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों की रिलीज से पहले मेरी शादी फिक्स हो गई थी। मेरी फैमिली इस बात के लिए तैयार नहीं थी कि मैं फिल्मों में ऐक्टिंग करूं। मुझे ऐक्टिंग छोड़ी पड़ी इसीलिए मैंने सिनेमेटोग्राफी और फिल्मिंग के बारे में सीखा।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने 2017 में फिल्म 'बुलबुल' में छोटे से रोल से वापसी की थी।' इसके बाद 'सत्यमेव जयते 2, यारियां 2, सवी में काम किया है। दिव्या ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। उन्होंने 2005 में भूषण कुमार से शादी की थी। कपल का एक बेटा है।
कपूर परिवार की बहुओं को नहीं थी काम करने की इजाजत
कपूर परिवार में भी घर की बहुओं और बेटियों को काम करने की इजाजत नहीं थी। इस कारण से अभिनेत्री बबीता और नीतू कपूर को शादी के बाद फिल्में छोड़नी पड़ी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बबीता ने भले ही फिल्मी करियर छोड़ दिया लेकिन बेटियों को अभिनेत्री बनाना चाहती थी इसीलिए उन्होंने पति रणधीर कपूर का घर छोड़ दिया था।
करीना ने इंडियन ऐक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया था कि करिश्मा घर की पहली बेटी हैं जिन्होंने फिल्मों में काम किया था। उन्होंने कहा कि वक्त के साथ मेरे पिता रणधीर कपूर की भी सोच बदली और उन्होंने बेटियों को फिल्मों में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। शादी के लंबे समय बाद नीतू कपूर ने भी फिल्मों में वापसी की हैं।
यह भी पढ़ें- फिल्म देखने से पहले ही बता रहा था सस्पेंस, हॉल में ही मारपीट हो गई
नीतू कपूर ने छोड़ दी थीं फिल्में
ऋषि कपूर से शादी के बाद नीतू कपूर ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने अपने करियर के पीक पर यह फैसला लिया था। साल 2009 में फिल्म उन्होंने लव आज कल से वापसी की थी।