बॉलीबुड इंडस्ट्री की ऐक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि बुधवार को चर्चगेट जाते समय वह चलती ट्रेन से कूद गई थीं, जिससे उनके सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। करिश्मा ने हादसे की जानकारी देते हुए लिखा कि वह साड़ी पहनकर ट्रेन में चढ़ी थीं और उनके दोस्त ट्रेन में नहीं बैठ पाए थे, तभी ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली, ऐसे में उन्होंने डर की वजह से ट्रेन से छलांग लगा दी और ट्रेन से गिरने की वजह से सिर में चोट लग गई।
एक्ट्रेस ने अपने फैंस से दुआओं की अपील करते हुए लिखा, 'मैं दर्द में हूं लेकिन हिम्मत बनाए रखी है, आप सभी मेरे लिए प्रार्थना करें।' वहीं, उनकी दोस्त तियाशा पॉल ने भी अस्पताल से करिश्मा की तस्वीरें शेयर कर उनके फैंस से प्रार्थना करने को कहा है। करिश्मा ने प्यार का पंचनामा 2, उजड़ा चमन, एक विलेन रिटर्न्स और कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है।
यह भी पढ़ें- Jolly llb3: ट्रेलर में खुला राज, कौन सा जॉली देगा किसानों का साथ?
करिश्मा ने बताया कैसे हुआ हादसा
करिश्मा ने कहा कि यह घटना बुधवार को हुई थी। उन्होंने लिखा, 'कल मैं शूट के लिए चर्चगेट जा रही थी। मैंने सोचा कि साड़ी पहनकर ट्रेन से जाऊं। जैसे ही मैंने ट्रेन पकड़ी, वह तेज होने लगी और मैंने देखा कि मेरे दोस्त चढ़ नहीं पाए। डर की वजह से मैंने ट्रेन से छलांग लगा दी और पीठ के बल गिर गई। इसी दौरान मेरे सिर में भी चोट लग गई।'
सिर, पीठ और शरीर पर चोट
करिश्मा ने लिखा, 'मेरे शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं। मेरी पीठ पर चोट लगी है, सिर सूज गया है और पूरी शरीर पर खरोंच लगा हैं। डॉक्टरों ने मेरा एमआरआई किया है और उन्होंने मुझे एक दिन ऑब्जर्वेशन में रखा है, जिससे यह पता चल सके कि सिर की चोट गंभीर तो नहीं है।'
अस्पताल में भर्ती करिश्मा ने मांगी दुआएं
एक्ट्रेस ने अपने फैंस से दुआ करने को कहा है। उन्होंने लिखा, 'कल से दर्द में हूं लेकिन मजबूत बने रहने की कोशिश कर रही हूं। आप सभी मेरी जल्दी ठीक होने की दुआ करें और मुझे अपना प्यार भेजें, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'
यह भी पढ़ें- फिल्म देखने से पहले ही बता रहा था सस्पेंस, हॉल में ही मारपीट हो गई
दोस्त तियाशा पॉल ने शेयर की तस्वीरें और वीडियो
करिश्मा की दोस्त तियाशा पॉल, जो हादसे से पहले उनके साथ थीं, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। एक तस्वीर में करिश्मा अस्पताल के बेड पर दिखाई दीं, जहां उन्हें ड्रिप लगी हुई थी।
तियाशा ने लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा कि यह हुआ है... मेरी दोस्त ट्रेन से गिरी और उसे कुछ याद भी नहीं है। डॉक्टर अब भी जांच कर रहे हैं। प्लीज उसके लिए दुआ करें। जल्दी ठीक हो जाओ, दोस्त।'

उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें हादसे से पहले करिश्मा अपनी स्किनकेयर रूटीन कर रही थीं। तियाशा ने लिखा, 'हादसे से पहले जैसी वह थीं और अब जैसी हैं, यह देखकर दिल टूट जाता है।' एक और वीडियो उन्होंने स्टेशन से शेयर किया, जिसमें तियाशा साड़ी पहनकर आती ट्रेन को देख रही थीं। उन्होंने लिखा, 'हादसे से ठीक पहले मैं उनका वीडियो ले रही थी और अब उन्हें ऐसी हालत में देख रही हूं।'
करियर
करिश्मा शर्मा को प्यार का पंचनामा 2, होटल मिलान, फास्टी फसाते, उजड़ा चमन और एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्मों में देखा गया है। उन्होंने रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स, हम – आई एम बिकॉज ऑफ अस और फिक्सर जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है। टीवी पर भी फैंस उन्हें पवित्र रिश्ता, प्यार तूने क्या किया, ये है मोहब्बतें, सिलसिला प्यार का जैसे कई धारावाहिकों में देख चुके हैं।