logo

ट्रेंडिंग:

BB 19: वींकेड पर होगा डबल एलिमिनेशन, फराह ने इन सदस्यों की लगाई क्लास

इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। इस हफ्ते सलमान की बजाय फराह खान यह शो होस्ट करेंगी। फराह घरवालों की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आ रही हैं।

kunickaa sadanand and farah khan

कुनिका सदानंद और फराह खान (Photo Credit: Colors Tv Instagram)

'बिग बॉस 19' में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स हर छोटी- छोटी बात को मुद्दा बनाते हुए नजर आ रहे हैं। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच में कभी प्यार तो कभी तकरार देखने को मिल रही हैं। हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स के समीकरण बदलते हुए दिखाई देते हैं।

 

इस बार वीकेंड का वार एपिसोड सलमान खान की बजाय फराह खान होस्ट करेंगी। मेकर्स लगातार शो के प्रोमो शेयर कर रहे हैं। प्रोमो में फराह खान ने कुनिका, नेहल और बसीर को जमकर फटकार लगाते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही इस बार घर से डबल एनिमेशन होगा।

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं रूश सिंधु? जिन्होंने जीता मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 का खिताब

फराह खान ने कुनिका की लगाई क्लास

फराह ने कुनिका से कहा, 'कुनिका ने घर के एक सदस्य का खाना प्लेट से निकलवा दिया। यह हम सबके लिए देखना शॉकिंग था। आप सीधा लोगों की परवरिश पर चली जाती है। यह बहुत ही गलत बात है। आपका या हमारा किसी का कोई हक नहीं है कि किसी की भी परवरिश पर जाएं। आप कंट्रोल फ्रीक लग रही हैं।' इसके अलावा फराह ने घरवालों को बताया कि बशीर अली को लगता है कि वह गलत सीजन में आ गए हैं। उनके हिसाब से इस सीजन के सभी लोग बेकार है। फराह ने घरवालों के सामने बशीर से पूछा कि आप बताओं कि किन लोगों को शो में लाना चाहिए। इस बात को सुनने के बाद सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं। बशीर के अलावा नेहल को भी जमकर डांट पड़ी है।

 

 

 

फराह ने कहा कि नेहल घर में वुमन कार्ड खेल रही है। उन्होंने घर में अमाल पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्होंने घर में माफी मांगी थी। नेहल को जब स्टैंड लेना चाहिए तो वह चुप रहती है और घर में बिना बात के वुमन कार्ड प्ले करती है। इन प्रोमो को देखने के बाद फैंस को वीकेंड का वार बेसब्री से इंतजार है। 

 

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन से क्यों कूद पड़ीं 'प्यार का पंचनामा 2' की हिरोइन करिश्मा?

इस बार होगा डबल एलिमिनेशन

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए आवेज, नगमा, मृदुल और नटालिया नॉमिनेटेड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते घर में डबल एलिमिनेशन होगा। सोशल मीडिया ट्रेंड के मुताबिक पोलिश सिंगर नटालिया और नगमा मिराजकर का नाम सामने आ रहा है। इस हफ्ते घर से कौन बेघर होता है। यह देखने के लिए दर्शक उत्सुक है। घर में पहली बार एलिमिनेशन होगा।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap