बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर सुनीता अहूजा से साल 1987 में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही थी। अब खबर है कि शादी के 37 साल बाद दोनों तलाक लेने वाले है। हालांकि अभी तक कपल ने इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। क्या आप जानते हैं कि गोविंदा सुनीता से सगाई तोड़कर नीलम कोठारी के साथ शादी करना चाहते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।

 

1990 में स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने नीलम संग अपने बॉन्ड के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि हम दोनों बहुत अलग परिवार से आते थे इसलिए मुझे शुरुआत में हिचक महसूस होती थी। हालांकि हमने कई फिल्मों में साथ काम किया और हमारी दोस्ती हो गई। मेरे मन में नीलम के लिए प्यार जगने लगे। मैं उन्हें बहुत पसंद करने लगा था जबकि सुनीता मेरी पहले से ही पार्टनर थी। मैं सुनीता की तुलना नीलम से करने लगा था और चाहता था कि वह बिल्कुल उन्हीं की तरह बन जाए।

 

ये भी पढ़ें- क्या गोविंदा-सुनीता का हो रहा है तलाक? भांजे कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी

 

गोविंदा ने तोड़ दी थी सुनीता से सगाई

 

उन्होंने बताया था, 'मैंने सुनीता से कहा था कि तुम नीलम से कुछ सीखो। मैं निर्दय व्यक्ति था। इस वजह से मेरे और सुनीता के रिश्ते में भी दरार आ गई थी। हालांकि सुनीता ने साफ कह दिया था कि वह किसी के लिए भी अपनी पहचान नहीं बदलेंगी'। गोविंदा ने बताया कि सुनीता के साथ उनका लव रिलेशनशिप बहुत कैजुअल अंदाज में शुरू हुआ था बाद में दोनों एक-दूसरे के लिए सीरियस हो गए और सगाई कर ली। 

 

गोविंदा ने बताया, 'मैंने झगड़े के दौरान सुनीता से कहा था कि मुझे छोड़कर चली जाए। मैंने अपनी सगाई तोड़ दी थी। अगर 5 दिन बाद सुनीता मुझसे मिलने नहीं आती और रिश्ते को एक मौका नहीं देने के लिए कहती तो मैं शायद नीलम के साथ अपना भविष्य देखता। हालांकि मेरे मन में सुनीता को लेकर एक जिम्मेदारी थी जिसकी वजह से मैं रिश्ता तोड़ नहीं पाया'। हालांकि गोविंदा ने माना कि उस समय नीलम अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थी। वह शादी नहीं करना चाहती थीं।

 

ये भी पढें- प्रीति ने केरल कांग्रेस पर कसा तंज, दिया 18 Cr के कर्ज माफी पर जवाब

 

गोविंदा ले रहें है पत्नी सुनीता से तलाक

 

गोविंदा ने कहा मैंने सुनीता से शादी के बाद भी नीलम को नहीं बताया। मैंने काम में फायदा पाने के लिए नीलम के साथ अपने रिलेशनशिप का इस्तेमाल किया। मुझे एहसास है कि मैंने उनके साथ धोखा किया। मुझे उन्हें पहले ही बात देना चाहिए था कि मैं शादीशुदा हूं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा के परिवार के करीबी सूत्र ने कहा कि सुनीता ने गोविंदा को सेपरेशन का नोटिस भेजा है। खबर है कि गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ नजदीकियां है जिसकी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। हालांक इस बात में कितनी सच्चाई है। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।