सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया था। फिल्म में इब्राहिम और खुशी की एक्टिंग ने लोगों को निराश किया था। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं। 

 

लोगों का कहना है कि ये स्टार किड्स 30 सेकंड के रील में ही टिक सकते हैं। दो से तीन घंटे तक इन्हें झेलना बहुत मुश्किल है। एक्टिंग के अलावा कहानी ने भी लोगों को खूब निराश किया है। इस फिल्म को लोगों ने भेजा फ्राई बताया है। इंडस्ट्री में एक लाइन कही जाती है ऑडियंस ही सबकुछ है। आइए जानते हैं इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड सितारों ने क्या कहा?

 

ये भी पढ़ें- 'उसके अंदर छोटा सा कलाकार होगा', ओसमा बिन लादने था अलका याग्निक का फैन

 

'नादानियां' स्टार्स पर बॉलीवुड ने क्या कहा

 

सोनू सूद ने बॉलीवुड के न्यू कमर्स का साथ देने की बात की है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शुरू में परफेक्ट नहीं होता है। हम सभी अपने अनुभव से सिखते हैं। बुरा और अच्छा तो चलता रहता है। हम सभी अपनी लाइफ में सिख रहे हैं। हमें इनका सपोर्ट करते हुए आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करना चाहिए। सोनू सूद के बाद हंसल मेहता ने अपना रिएक्शन दिया है।

 

हंसल ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऑडियंस ने स्टार किड्स के साथ बहुत गलत किया। इसमें सबसे दुख वाली बात ये है कि हमने नहीं देखा कि उन्होंने क्या इसके लिए मेहनत की है। 

 

ये भी पढ़ें- 13 फ्लॉप के बाद कोई नहीं खरीदना चाहता था '1920', विक्रम का खुलासा

 

जिस तरह से लोगों ने कमेंट किया है वह किसी को भी सदमे में डाल सकता है। इन स्टार किड्स के पेरेंट्स की पहली फिल्म उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन उस समय सोशल मीडिया का दौर नहीं था। हमें उनके साथ नरमी के साथ पेश आना चाहिए। मुझे लगता है स्टार्स से ज्यादा कोई भी फिल्म उसकी पटकथा पर आधारित होती है'।