logo

ट्रेंडिंग:

'उसके अंदर छोटा सा कलाकार होगा', ओसमा बिन लादेन था अलका याग्निक का फैन

अलका याग्निक का छह साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पूछा गया था कि आतंकवादी ओसामा बिन लादेन आपका फैन था। इस पर क्या कहेंगी?

Alka Yagnik

अलका याग्निक (Photo Credit: Alka Yagnik Instagram Handle)

अलका याग्निक हिंदी सिनेमा की बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं। दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं। उनके कई प्रशंसकों में दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी और अल कायदा का पूर्व नेता दिवंगत ओसमा बिन लादेन भी शामिल था। 6 साल पहले फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन के एक इंटरव्यू में याग्रिक ने ओसमा बिन लादेन के उनके फैन होने पर रिएक्शन दिया था। उनका ये पुराना इंटरव्यू अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

बातचीत के दौरान याग्निक को बताया गया कि सीआईए (CIA) को रेड के दौरान ओसमा बिन लादेन के घर से बॉलीवुड सिंगर्स के गानों की रिकॉर्डिंग मिली थी। इन रिकॉर्डिंग में आपके, उदित नारायण और कुमार सानू के गाए कई गाने थे।

 

ये भी पढ़ें-  13 फ्लॉप के बाद कोई नहीं खरीदना चाहता था '1920', विक्रम का खुलासा

 

ओसमा पर सिंगर ने दिया था ये रिएक्शन

 

इसके जवाब में सिंगर ने कहा था,  'क्या इसमे मेरी गलती है। ओसामा बिन लादेन जो भी है जैसा भी है, उसके अंदर एक छोटा सा कलाकार होगा कही। पसंद है तो फिर, अच्छा है ना'। उनके इस पुराने इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। 

 

 

इसी इंटरव्यू में अलका से पूछा गया कि क्या म्यूजिक इंडस्ट्री में राजनीति है। उन्होंने कहा, 'हर काम में राजनीति है। मेरे कई गाने मुझसे छीन लिए गए। एक तो मेरे साथ के सिंगर ने मेरे साथ गंदी पॉलिटिक्स की थी। मैंने उस गाने की इतनी रिहर्सल की और बाद में वो गाना किसी बड़े सिंगर को गाते देखा मैंने'। 

 

ये भी पढ़ें- सिर्फ पेट-पूजा के लिए फिल्मों के बीच में आता है इंटरवल? समझिए ये खेल

 

अलका याग्निक को मिले हैं 2 नेशनल अवॉर्ड

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सोचा कि कोई बात नहीं। मैं इतना ज्यादा नहीं सोचती हूं। मैं बस घर आकर खुश रहना चाहती हूं। मैं बस अपने दिल से गाती हूं। आज भी मैं अपनी सबसे बड़ी आलोचक हूं। अगर रेडियो पर मेरा कोई गाना चल रहा होता है तो मुझे उसमें कुछ गलत लगता है तो मैं ड्राइवर से कहती हूं कि स्टेशन को स्विच कर दो'।

 

अलका याग्निक को दो गानों के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है जिसमें एक फिल्म 'हम है राही प्यार के' गाना 'घूंघट की आढ़ से' और दूसरा 'कुछ कुछ होता है' है। उन्होंने अपने करियर हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में गाना गाया है। अलका ने 'कयामत', 'मुझसे मोहब्बत', 'ये बंधन तो' समेत कई हिट गाने गाए हैं।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap