फिल्म मेकर विक्रम भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तुमको मेरी कसम' को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में ईशा देओल, अनुपम खेर, अदा शर्मा समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म मेकर का करियर काफी उतार- चढ़ाव भरा रहा। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया गया कि हॉरर फिल्म '1920' के समय में मुझे बहुत मुश्किल हुई। कोई भी प्रोड्यूसर या स्टूडियो मेरी फिल्म खरीदने को तैयार नहीं था।
साल 2002 में फिल्म 'राज' रिलीज हुई थी। इसके बाद मेरी 13 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई है। उन्होंने कहा, 'कुछ हिट फिल्मों के बाद मेरी 13 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई। ये इंडस्ट्री का नियम है कि अगर कुछ शुक्रवार फिल्में फ्लॉप होने लगे तो लोग आपका फोन उठाना बंद कर देते हैं। मैं खुद को असहाय महसूस करने लगा था। उस समय मेरे पास विषय '1920' था। मैंने सोचा कि इस फिल्म को डायरेक्ट करूंगा।
ये भी पढ़ें- सिर्फ पेट-पूजा के लिए फिल्मों के बीच में आता है इंटरवल? समझिए ये खेल
कोई निर्माता नहीं चाहता था फिल्म '1920' खरीदना
उन्होंने आगे बताया, 'मुझे फिल्म बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा। कोई मेरी फिल्म खरीदना नहीं चाहता था। किसी को मुझ पर भरोसा नहीं था। मेरी हालत इतनी खराब थी कि लाइटमैन तक ने बोल दिया था कि सर, ये कैसी फिल्म है। मैंने कहा, देखना ये फिल्म काम जरूर करेगी।
मैंने इस फिल्म के लिए करीब 35 बार ट्रायल दिए लेकिन किसी ने इसे खरीदा नहीं। मैंने हर प्रोड्यूसर और स्टूडियो का दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। हर किसी की अपनी राय और कारण थे। आखिर में मैंने खुद इस फिल्म को रिलीज किया। फिल्म रिलीज वाले दिन मैं बहुत ज्यादा तनाव में था'।
ये भी पढ़ें- 'कृष 4' डायरेक्ट नहीं करेंगे राकेश रोशन, बताई इसके पीछे की वजह
'1920' में अदा शर्मा और रजनीश दुग्गल लीड रोल में थे। ये एक लो बजट मूवी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद विक्रम भट्ट की 'हॉन्टेड 3डी' और 'राज 3' रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई। विक्रम की अपकमिंग फिल्म 'तुमको मेरी कसम' 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।