सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म के टाइटल से ही समझ आ रहा है कि फिल्म की कहानी चोरी पर आधारित है। अगर आप भी इस वीकेंड 'ज्वेल थीफ' देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कैसी है फिल्म।

 

स्टारकास्ट- सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर, निकिता दत्ता
डायरेक्टर- कुकुी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल

 

ये भी पढ़ें- Heads of State में प्रियंका का एक्शन अवतार, फिर भी फैंस को लगीं बोरिंग

 

फिल्म की कहानी

 

फिल्म की कहानी राजन औलख (जयदीप अहलावत) के साथ शुरू होती है जो अपने अलीबाग के फार्महाउस में खूबसूरत पेंटिंग्स की नीलामी रखता है। राजन लोगों के सामने आर्ट कलेक्टर हैं जिसका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड के साथ है। राजन की कंजी आंखें, ब्लॉन्ड बाल और तीखा मिजाज बताता है कि वह सही आदमी नहीं है। राजन को नीलामी के समय पता चलता है कि भारत में अफ्रीका के शाही का परिवार का हीरा रेड सन लाया जा रहा है। 

 

इस हीरे की चोरी के लिए राजन के मन में सबसे पहले रेहान रॉय (सैफ अली खान) का नाम आता है। रेहान बहुत बड़ा चोर है जिसे पकड़ना नामुमकिन है। उसके पीछे एसटीएफ अफसर विक्रम पटेल (कुणाल कपूर) हाथ धोकर पड़ा हुआ है। वह किसी भी हालत में रेहान को पकड़ना चाहता है। इधर राजन रेहान के पिता (कुलभूषण खरबंदा) को फंसाने की धमकी देता है। रेहान मजबूरी में आकर हीरा चुराने के लिए तैयार हो जाता है। यही से फिल्म की कहानी में आपको कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं।

 

कलाकारों की परफॉर्मेंस

 

जयदीप अहलवात ने राजन औलख के किरदार को बखूबी निभाया है। यह उनके अब तक के सभी किरदारों से अलग है। राजन सिर्फ खूंखार ही नहीं सनकी भी हैं। उसे अपने अलावा किसी की परवाह नहीं है। उन्हें देखकर दर्शक एक बार फिर सरप्राइज हो जाएंगे। वहीं सैफ ने रेहान रॉय के कैरेक्टर को बखूबी प्ले किया है जो दिखने में हैंडसम होने के साथ- साथ बेहद चालाक है। उसकी सोच का कोई जवाब नहीं है।

 

फिल्म में कुणाल कपूर, कुल भूषण खरबंदा और निकिता दत्ता ने अपने रोल को अच्छे से निभाया। फिल्म में सैफ और निकिता की केमिस्ट्री काफी अच्छी है। फिल्म में निकिता राजन की पत्नी (फराह) का रोल प्ले कर रही हैं जिसे बाद में रेहान से प्यार हो जाता है। 

 

ये भी पढ़ें- ना हीरो लिया, ना हिरोइन, 10 लाख के खर्च में AI से बना डाली पूरी फिल्म

 

कहां हुई चूक

 

फिल्म में रेहान और उनके पिता के रिलेशनशिप को अच्छे से नहीं दिखाया गया है। इसके अलावा राजन और उसकी पत्नी फराह का रिलेशनशिप कितना टॉक्सिक था और किस वजह से फराह ने राजन से शादी की थी, उसे भी नहीं बताया गया है। फिल्म में कुणाल कपूर के किरदार को भी एक्सप्लोर नहीं किया गया। रेहान और विक्रम के बीच कुछ फाइटिंग सीन्स दिखाने चाहिए थे। फिल्म में चोरी के सीन्स में कुछ नयापन नहीं है। आपने उस तरह का सीन पुरानी बॉलीवुड की हिस्ट फिल्मों में देखा होगा।

 

 

क्यों देखनी चाहिए फिल्म

 

फिल्म में जयदीप और सैफ अली खान का काम अच्छा है। फिल्म में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे जिससे आप कहीं भी बोर नहीं होंगे। फिल्म का फ्लो ठीक है। आप वीकेंड पर इस फिल्म को एक बार देख सकते हैं।