सदी के महानायक और कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन की उम्र किसी से छिपी नहीं है। 83 साल की उम्र में भी वह लगातार काम कर रहे हैं और अपने दौर के कई ऐक्टर को पीछे छोड़ रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन के फाइनल की शूटिंग के दौरान वह गाते नजर आएंगे। खास बात यह है कि अमिताभ बच्चन करीब 32 मिनट से ज्यादा समय तक लगातार गाना गाएंगे।
32 मिनट की लगातार परफॉरमेंस में वह 'बागबान के होरी खेले रघुवीरा', 'सिलसिला के रंग बरसे भीगे चुनरवाली', 'तीसरी कसम के चलत मुसाफिर' और 'लावारिस के मेरे अंगने में' जैसे अपने कुछ एवरग्रीन पसंदीदा गानों के साथ-साथ कुछ खास पारंपरिक गीत भी गाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- धुरंधर का जादू 25वें दिन भी है बरकरार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1100 करोड़ के पार
फाइनल एपिसोड में क्या-क्या रहेगा खास?
यह बताया जा रहा है कि सीजन के फिनाले एपिसोड में एक AV दिखाया जाएगा, जिसमें पूरे सीजन की यात्रा, कहानियों और भावनात्मक पलों को समेटा जाएगा। इस वीडियो के बाद सभी भावुक नजर आएंगे। वहीं, अमिताभ बच्चन को गाते हुए देखने के बाद स्टूडियो का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा। कहा जा रहा है कि बिग बी ने बिना किसी तैयारी के करीब 32 मिनट तक गाना गाया।
कौन बनेगा करोड़पति शो
अगर शो की बात करें तो यह एक क्विज शो है, जिसमें जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। शो में समय-समय पर कई अभिनेता और निर्देशक अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते रहते हैं। इस साल मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, जयदीप अहलावत, शारिब हाशमी, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन समेत कई कलाकार अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए हॉट सीट पर नजर आए।
यह भी पढ़ें- अमाल मलिक से चल रहा है अफेयर? मालती चाहर ने सारा सच बता दिया
आने वाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा अपनी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रमोशन के लिए शो में दिखाई देंगे। उनके साथ फिल्म की टीम के अलावा उनकी मां श्वेता बच्चन और बहन नव्या नवेली नंदा भी मौजूद रहेंगी।
