मालती चाहर बिग बॉस के सीजन 19 में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने शो खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर चल रही अपने और संगीतकार अमाल मलिक के रिश्तों को लेकर अफवाहों पर खुलकर बात की है। दरअसल, बिग बॉस के दौरान घर के अंदर और शो के बाद दावा किया जा रहा था कि मालती और अमाल के बीच रिश्ता है। साथ ही कहा जा रहा था कि मालती, अमाल की एक्स गर्लफ्रेंड हैं।
सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को लेकर मालती चाहर ने सिरे से खारिज कर दिया है। मालती चाहर ने कहा कि अमाल के साथ उनका किसी भी तरह का रिलेशनशिप या 'शिप' नहीं रहा। मालती ने कहा, 'शो के दौरान अमाल ने मेरा फोन नंबर मांगा और हमारी सिर्फ एक बार मुलाकात हुई। उस मुलाकात के दौरान हमने सामान्य बातचीतकी और कुछ पर्सनल जानकारी शेयर की। इसके बाद हम फोन पर एक दूसरे से जुड़े रहे। बस! इसका अलावा हमारे बीच और कुछ नहीं था।'
यह भी पढ़ें: 'दगाबाजी करे वाला रंगबाजी', अक्षरा सिंह के गाने पर भड़के क्यों पवन सिंह के फैन?
रिलेशनशिप से कोई लेना-देना नहीं
मालती ने आगे कहा, 'बिग बॉस 19 के एक एपिसोड में मालती चाहर के 'बाहर की बात नहीं करेंगे' वाले बयान को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। इसपर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब था कि मैं उसकी पर्सनल जानकारी कैमरे पर शेयर नहीं करूंगी। इसका किसी रिलेशनशिप से कोई लेना-देना नहीं था।'
अमाल ने खास नैरेटिव बनाया?
मालती ने कहा कि शो के दौरान अमाल का एक खास नैरेटिव बनाना उन्हें काफी आहत किया है। उनके मुताबिक, शो में यह दिखाने की कोशिश की गई कि वह अमाल को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही थीं, जो कि बिल्कुल गलत और अपमानजनक था। यह सब उन्होंने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद पता चला।
यह भी पढ़ें: 'वेजिटेरियन रेसिस्ट होते हैं', कुणाल कपूर ने क्यों दिया ऐसा बयान?
अब मुझे ही पछतावा हो रहा- मालती
अपनी पोस्ट में मालती चाहर ने अमाल मलिक की मेंटल हेल्थ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'हां, अमाल ने शो से पहले और शो के दौरान कई बार अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बताया था। मैंने इसको लेकर अमाल से हमदर्दी दिखाई और उस समय मदद करने की कोशिश की ताकि उसे बाद में और पछतावा न हो, लेकिन अब मुझे ही पछतावा हो रहा है।'
मालती चाहर ने आखिर में कहा कि वह इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि कृपया करके अमाल के साथ उनका नाम ना जोड़ें।