फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर 25वें दिन भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। चौथे हफ्ते में चल रही रणवीर सिंह की यह फिल्म सोमवार (29 दिसंबर) को 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई। मंगलवार को इसके कलेक्शन में फिर से बढ़त देखने को मिली। अगर सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म अब तक करीब 712.25 करोड़ रुपये नेट की कमाई कर चुकी है। वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1101 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
इसके साथ धुरंधर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। साथ ही यह हिंदी में दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी है। घरेलू कमाई के मामले में अब यह सिर्फ पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन से पीछे है, जिसने लगभग 812 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें - अमाल मलिक से चल रहा है अफेयर? मालती चाहर ने सारा सच बता दिया
अमेरिका में सबसे अच्छा प्रदर्शन
विदेश में खासकर उत्तरी अमेरिका में इसके शानदार परफॉर्मेंस की वजह से यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है। धुरंधर अमेरिका और कनाडा में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। यहां फिल्म ने करीब $ 17 मिलियन यानी लगभग 153 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं। अब इसके बाद यह जवान और RRR के कुल कलेक्शन को पार कर चुकी है।
धुरंधर पहले ही अब तक की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। अब यह धीरे-धीरे लिस्ट में नंबर 6 पर पहुंच रही है। इसके पहले शाहरूख खान स्टारर फिल्म जवान ने दुनिया भर में 1160 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म की कमाई की लिहाज से देखा जाए तो शुक्रवार (2 जनवरी) तक या उससे पहले ही यह आंकड़ा पार कर लेना चाहिए। इसके बाद यह KGF चैप्टर 2 (1215 करोड़ रुपये) और RRR (1250 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें - 'दगाबाजी करे वाला रंगबाजी', अक्षरा सिंह के गाने पर भड़के क्यों पवन सिंह के फैन?
अगर यह अपने 5वें सोमवार (5 जनवरी) को भी अपनी रफ्तार बनाए रखती है तो इसे इन फिल्मों को भी पीछे छोड़ देना चाहिए। धुरंधर में रणवीर ने हमजा का किरदार निभाया है जो कराची के गैंग और आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करने वाला एक भारतीय एजेंट है। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनीं इस स्पाई थ्रिलर में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका पार्ट 2 मार्च 2026 में रिलीज होगा।