बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह और अभिनेत्री बिपाशा बसु ने साथ में क्राइम थ्रिलर प्रोजेक्ट 'डेजरस' में काम किया था। अपने पुराने में इंटरव्यू में भी मीका बिपाशा संग अपने बुरे अनुभव को शेयर कर चुके है। उन्होंने बताया था कि 'डेजरस' के सेट पर बिपाशा ने अपना स्टारी एटीट्यूड दिखाया था। एक बार फिर मीका ने बिपाशा पर निशाना साधा है।
मीका ने दावा किया कि मेरे साथ में काम करते समय बिपाशा ने टैंट्रम दिखाया था। अब उसे अपने एटीट्यूड की वजह से ही काम नहीं मिल रहा है। सिंगर ने साल 2020 में एमएक्स ओरिजनल पर 'डेजरस' प्रोड्यूस की थी। इंटरव्यू में मीका ने बताया था कि कैसे बिपाशा की वजह से उनकी 4 करोड़ की फिल्म का बजट 14 करोड़ पहुंच गया था।
ये भी पढ़ें- 'नादानियां' में इब्राहिम और खुशी के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
बिपाशा ने सेट पर दिखाया था एटीट्यूड
मीका सिंह ने कहा, 'आपको क्या लगता है कि उन्हें अब काम क्यों नहीं मिल रहा है। भगवान सब देख रहा है। उन्होंने बताया कि मैं करण सिंह ग्रोवर को पसंद करता हूं और उनके साथ शॉर्ट बजट फिल्म बनाना चाहता था। मैं अपनी फिल्म के लिए विक्रम भट्ट को बतौर निर्देशक नहीं रख सकता था इसलिए मैंने अपनी फिल्म के लिए लेखक और निर्देशक भूषण पटेल के साथ काम किया'।
मीका ने बताया कि मैं अपनी फिल्म में किसी अन्य अभिनेत्री को लेना चाहता था। फिल्म का सेट लंदन में लगा और बजट 4 से 14 करोड़ पहुंच गया। मुझे हमेशा पछतावा रहेगा कि मैंने बिपाशा के साथ काम किया। रियल लाइफ में दोनों कपल थे इसके बावजूद किसिंग सीन नहीं करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि फिल्म में कभी कहते ये सीन नहीं करेंगे तो कभी किसिंग सीन नहीं देंगे। फिल्म पूरी होने के बाद डबिंग में भी यही सिलसिला चलता रहा'।
ये भी पढ़ें- रेखा ने नहीं सोचा था गाएंगी 'नमक इश्क का', रोते हुए करती थी रिहर्सल
करण और बिपाशा की पहली मुलाकात फिल्म 'अलोन' के सेट पर साल 2015 में हुई थी। 2016 में दोनों ने शादी कर ली। साल 2022 में बिपाशा मां बनी और उन्होंने बेटी को जन्म दिया। पिछले पांच साल से वह फिल्मों से दूर है। वहीं, करण ने 'फाइटर' में काम किया था।