फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर और म्यूजिक कंपोजर हैं। उनकी पत्नी रेखा भारद्वाज शानदार सिंगर है। उन्होंने 'नमक इश्क का', 'कबीरा', 'फिर ले आया दिल' जैसे कई हिट गाने गाए हैं। उनकी आवाज बिल्कुल अलग है जिसे सुनने के बाद लोग खो जाते हैं। साल 2006 में फिल्म 'ओमकारा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'ओमकारा' का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था। इस फिल्म की कहानी के साथ गानों ने खूब धूम मचाई थी।
फिल्म में बिपाशा बसु ने आइटम सॉन्ग 'बीड़ी जलाय ले' किया था। इस गाने को सुनिधि चौहान ने आवाज दी थी। इस फिल्म में एक और गाना था 'नमक इश्क का' जिसने खूब धमाई मचाई थी। इस गाने को रेखा भारद्वाज ने गाया है। रेखा ने बताया ऐसा कभी नहीं था कि मुझे 'नमक इश्क का' गाना था। उस समय 'बीड़ी जलाय ले' रिकॉर्ड हुआ था सुनिधि की आवाज में। विशाल के पास समय बहुत कम था और वह मुझे गाने आकर सुनाते थे।
ये भी पढ़ें- 'नादानियां' में इब्राहिम और खुशी के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
रेखा को कैसे मिला 'नमक इश्क का' गाना
रेखा ने बताया, ' उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या इस गाने में कुछ हो सकता है। मैं उस समय बहुत ज्यादा रियाज करती थी। मैंने गाया ये गाना 'जवा पे लगा लागा रे नमक इश्क का हाय रे'। वो हाय रे उन्हें बहुत पसंद आया। हालांकि वह हाय रे नेचुरल था क्योंकि उस समय ठुमरी बहुत सुनती थी रेडियो पर। विशाल ने गाना रिकॉर्ड किया और कहा कि ये तुम ही गाओगी'।
उन्होंने आगे बताया कि वो गाना बहुत मुश्किल था। जब गाना रिकॉर्ड होने लगा तो एक अंतरा दूसरा उससे बिल्कुल अलग था। मैंने तो हाथ खड़े कर दिए कि नहीं हो पाएगा। विशाल ने कहा, 'नहीं तुम ही ये गाना गाओगी और कोई नहीं कर सकता है। मुझे लगता है एक कंपोजर ही ये पहचान सकता है'।
ये भी पढ़ें- 'कनप्पा' का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में साथ नजर आए अक्षय और प्रभास
रेखा ने बताया कि मैंने सबको मना लिया था कि ये गाना नहीं कर पाऊंगी लेकिन विशाल को भरोसा था। विशाल मेरे साथ रिहर्सल करते थे ढोलक के साथ। फिर रोते-रोते मैंने वो गाना तैयार किया। इस गाने से मुझे शोहरत मिली। लोगों को मेरा काम पंसद आया। इससे पहले लोग जानते भी नहीं थे कि मैं गाना गाती हूं। मुझे बचपन से गाने का शौक था। मैंने एक-दो स्लो सॉन्ग गाए भी थे।