logo

ट्रेंडिंग:

'कनप्पा' का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में साथ नजर आए अक्षय और प्रभास

पैन इंडिया फिल्म 'कनप्पा' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में विष्णु मांचू के साथ अक्षय कुमार और प्रभास मुख्य भूमिका में हैं।

Kannappa

अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल (Photo Credit: kannapa Teaser)

पिछले कुछ सालों में पैन इंडिया फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। इस लिस्ट में बाहुबली, आरआरआर समेत कई फिल्मों का नाम शामिल है। विष्णु मांचू की फिल्म कनप्पा को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। मेकर्स ने आज फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। इस पीरियड माइथोलॉजी फिल्म में विष्णु मांचू के साथ अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल और मोहन लाल मुख्य भूमिका में हैं।

 

टीजर में सभी कलाकार की छोटी सी झलक दिखाई गई है। टीजर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में थिनाडू की कहानी दिखाई गई है जो भगवान शिव का बड़ा भक्त बनता है। फिल्म का टीजर 1 मिनट 9 सेकंड का है।

 

ये भी पढ़ें- आलिया ने इंस्टाग्राम से हटाई बेटी राहा की तस्वीरें, जानें इसकी वजह

 

'कनप्पा' का धांसू ट्रेलर रिलीज

 

विष्णु मांचू ने थिनाडू का किरदार निभाया है जिसे किसी तरह का कोई भय नहीं है। वह जंग में अपने कई सिपाहियों को खो देता है। वह अपनी आस्था पर सवाल उठाने लगता है। फिल्म का प्लॉट भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त कनप्पा के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान शिव की भूमिका निभाई है और काजल अग्रवाल माता पार्वती के किरदार में हैं।

 

टीजर में मोहनलाल और प्रभास की एंट्री भी दिखाई जाती है। फिल्म का हाई बैक ग्राउंड और धांसू एक्शन ने फैंस का खूब ध्यान खींचा। एक ही फिल्म में तीनों सुपरस्टार्स को देखकर फैंस बेहद खुश हूं।

 

 

ये भी पढ़ें-'क्रेजी' में वन मैन शो बने 'तुम्बाड' अभिनेता, जानें क्या है स्टोरीलाइन

 

फिल्म को 2024 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदशित किया गया था। ये फिल्म इस महीने की 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच में जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap