logo

ट्रेंडिंग:

'क्रेजी' में वन मैन शो बने 'तुम्बाड' अभिनेता, जानें क्या है स्टोरीलाइन

'तुम्बाड' फेम सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। आइए जानते हैं क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी क्या है और किन स्टार्स ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Sohum Shah

सोहम शाह (Photo Credit: Sohum Shah Insta Handle)

'तुम्बाड' फेम सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। क्राइम थ्रिलर फिल्म में शोहम डॉक्टर अभिमन्यु सूद की भूमिका निभा रहे हैं जिसके इर्द-गिर्द कहानी घूमती है। फिल्म का निर्देशन और लेखन गिरीश कोहली ने किया है। फिल्म का निर्माण सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता सुरेश शाह, और आदेश प्रसाद ने किया है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। अगर आप भी इस फिल्म को देखने के प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें स्टोरी लाइन क्या है।

 

'क्रेजी' की स्टोरीलाइन

 

'क्रेजी' की कहानी डॉक्टर अभिमन्यु के इर्द-गिर्द केंद्रित है। वह अस्पताल के बेस्ट डॉक्टर्स में से एक हैं जिसकी एक्स वाइफ है और 16 साल की बेटी है। अभिमन्यु अपनी बेटी से नफरत करता है क्योंकि उसकी बेटी डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है, उसने जन्म के बाद ही अपने बेटी को अपनाने से इंकार कर दिया था। उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसे किडनैपर का कॉल आता है कि उसकी 16 साल की बेटी को अगवा कर लिया गया है उसे छुड़वाने के लिए 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अपनी बेटी को उस हालत में देखकर अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस जाता है। अब वह अपनी बेटी को बचाने के लिए किस हद तक जाता है। इसके लिए आपको फिल्म देखने होगी।

 

 ये भी पढ़ें- दिलजीत ने कॉन्सर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया था बयान, पलाश ने कसा तंज

 

गानों ने किया 'क्रेजी'

 

'क्रेजी' में किशोर कुमार के क्लासिक गाने 'अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया है तू' का रीमास्टर्ड वर्जन शामिल है, जो नॉस्टेल्जिया का एहसास कराता है और फिल्म की कहानी से दर्शकों को जोड़ता है। इसके अलावा फिल्म का गाना 'गोली मार भेजे' में सोहम और इला अरुण का अनदेखा अवतार देखने को मिलता है। फिल्म के गाने और बैकग्राउंड स्कोर ने इसे और दिलचस्प बना दिया है।

 

'क्रेजी' की कास्ट

 

'क्रेजी' में सोहम शाह लीड रोल में हैं। फिल्म में चार कैरेक्टर मुख्य रूप से दिखेंगे लेकिन सोहम की एक्टिंग दमदार है। फिल्म में सोहम के साथ निमिषा सजयन टीनू आनंद, उन्नित खुराना और शिल्पा शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं।

 

ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी पर मानहानि का केस कब करेंगी...' प्रीति जिंटा ने दिया जवाब

 

'क्रेजी' का कॉस्ट्यूम

 

'क्रेजी' में कैरेक्टर्स के कॉस्ट्यूम में आपको कुछ अलग देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि फिल्म के गानों में कैरेक्टर्स अनदेखे और अनोखे लुक्स में नजर आते हैं जिन्हें देखने में आपको अच्छा लगेगा। आप फिल्म के गाने से खुद को जोड़ पाएंगे। वहीं, फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो क्रेजी को स्लो ओपनिंग मिली। फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। वहीं, 'क्रेजी' को बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुए है।

Related Topic:#Sohum Shah

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap