सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का जलवा 70 के दशक से लेकर अब तक कायम है। वह आज भी मशहूर कलाकारों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। उन्हें मेगास्टार-सुपरस्टार जैसे तमगे हासिल हैं। वह कौन बनेगा करोड़पति से लेकर प्रोजेक्ट-K जैसी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अमिताभ बच्चन चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को होस्ट करते हैं। अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसा लिखा, जिसके बाद लोग सवाल उठाने लगे कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन की उम्र लगभग 82 वर्ष के करीब है। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से लिखा टाइम टू गो 'जाने का समय आ चुका है।' अमिताभ के इस पोस्ट से उनके फैंस काफी परेशान और दुखी हो गए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने इसका मतलब लोगों को समझाया है।
ये भी पढ़ें- 'चिकनी चमेली' गाना गाने पर श्रेया को है शर्मिंदगी, जानें वजह
अमिताभ बच्चन की क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर काफी परेशान और हैरान नजर आ रहे थे। इसी बीच केबीसी 16 के नए एपिसोड के प्रोमो में उनके एक फैन ने उनकी सोशल मीडिया की पोस्ट को लेकर सवाल किए। जिसमें उन्होंने उसका जवाब दिया है। वहीं किसी फैन ने स्टेज पर डांस करने को कहा, जिस पर उन्होंने कहा'कौन नचेगा...!'
जब फैन ने कहा डांस करिए सर
केबीसी 16 के नए एपिसोड के दौरान जब बच्चन जी ने अपने फैंन से बातचीत शुरू की तो उसी बीच उनके एक फैन ने उनसे कहा सर अगर यहीं एक डांस हो जाता तो मजा आ जाता फैन की इस बात पर बच्चन जी कहते हैं 'कौन नाचेगा? अरे भाई, नाचने के लिए यहां नहीं रखा है हमको।'
टाइम टू गो पर क्या थे अमिताभ के रिएक्शन-
उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जब वहीं बैठे एक फैन ने उनसे सावल किया तो उन्होंने कहा 'उसमें एक लाइन था जाने का समय है.. तो उसमें कुछ गड़बड़ है क्या?' जब फैन ने पूछा कहा जाना है आपको? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा 'अरे भाईसाहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है... गजब बात करते हो यार! रात को 12 बजे यहां से छुट्टी मिलती है तो घर पहुंचते मझे 1-2 बज जाते हैं। ऐसे में वो लिखते- लिखते हमको नींद आ गई, तो वो वहीं तक रह गया....जाने का वक्त और हम सो गए!'