बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान के बेट इब्राहिम अली खान अपने डेब्यू फिल्म 'नादानियां' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के टीजर में इब्राहिम और खुशी के बीच में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
फिल्म में इब्राहिम और खुशी के साथ सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी और दीया मिर्जा मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है। ये फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
ये भी पढ़ें- 'कनप्पा' का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में साथ नजर आए अक्षय और प्रभास
इब्राहिम और खुशी के बीच में दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग
फिल्म के ट्रेलर में इब्राहिम अर्जुन मेहता का किरदार निभाते हैं जो लॉ कॉलेज में जाना चाहते है। फिल्म में खुशी पिया नाम की लड़की का किरदार निभा रही है। अर्जुन पिया के प्यार में पड़ जाता है लेकिन इस रोमांटिक कहानी में ट्विस्ट ना आए तो मजा कैसे आएगा। अर्जुन को पता चलता है कि खुशी को उसकी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए हर हफ्ते 25 हजार रुपये मिल रहे हैं। दोनों का ब्रेकअप हो जाता है।
क्या दोनों की फिर से साथ आ पाएंगे या हमेशा के लिए रास्त अलग हो जाएंगे। इसके लिए फिल्म रिलीज होने का इंतजार करना होगा। इब्राहिम और खुशी की क्यूट जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें-आलिया ने इंस्टाग्राम से हटाई बेटी राहा की तस्वीरें, जानें इसकी वजह
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं खुशी
खुशी इससे पहले आमिर खान के बेटे जुनैद के साथ 'लवयापा' में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। खुशी ने जोया अख्तर की वेब सीरीज 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया था।