इस समय इंडस्ट्री में बॉलीवुड वर्सेज साउथ चल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में हिंदी से ज्यादा कमाई कर रही है। सलमान खान, अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स इस मामले में अपनी राय रख चुके हैं। आप सभी ने साउथ की फिल्मों में एक्शन सीन्स में देखा होगा। हीरो एक सीन में एक साथ 10 से 15 लोगों को मारता है।

 

वहीं, फैंस अपने फेवेरट स्टार के पोस्टर पर दूध चढ़ाते हैं। कुछ लोग अपने फेवरेट स्टार का लंबा सा कटआउट लेकर पहुंचते हैं। क्या यह सारी चीजें फैंस करते हैं या फिल्म प्रमोशन के दौरान प्लान किया जाता है। इस पर सुपरस्टार नानी ने अपना रिएक्शन दिया है।

 

ये भी पढ़ें- 'पंचायत 4' टीजर: क्या लौकी से मुक्त हो पाएगा फुलेरा, 2 जुलाई को जानिए

 

साउथ में क्यों होता है इस तरह का फाइट सीक्वेंस

 

नानी से पूछा गया कि क्यों साउथ में इस तरह का एक्शन दिखाया जाता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'साउथ में ऑडियंस इसी तरह की फिल्में देखना पसंद करती हैं। उदाहरण के तौर पर रजनीकांत एक फाइट करते हैं तो उनके मारने से 50 लोग उड़ने चाहिए। वरना लोगों को लगेगा कि अरे रजनीकांत का फाइट सीक्वेंस ही नहीं था। यह हिंदी सिनेमा में भी होता है। हिंदी सिनेमा में रोमांस को थोड़ा ज्यादा दिखाया जाता है'। 

 

क्या पहले से प्लान होता है फिल्मों का एक्ट

नानी ने कहा, 'साउथ में एक्टर के प्रति लोगों का खास प्यार है। लोग अपने फेवरेट स्टार की फिल्मों के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि उन्हें भी अपने रूटीन वर्क से ब्रेक चाहिए होता है। हमने देखा है कि लोग एक्टर के पोस्टर पर दूध चढ़ा रहे हैं या कोई बड़ी मूर्ति लेकर जाते हैं। क्या ये लोग अपने दिल से करते हैं या फिर प्लान किया जाता है'।

 

ये भी पढ़ें- इरफान खान के बेटे बाबिल ने बॉलीवुड को बताया गंदा, स्टार किड्स को कोसा

 

इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'जब सुपरस्टार्स उस लेवल पर पहुंच जाते हैं तो उनकी टीम होती है जो आपके फैन पेज से कॉन्टेक्ट करते हैं। वह सीधा नहीं कहते हैं। उनकी टीम बताती हैं कि उनकी फिल्म आने वाली है, इससे पहले इस जगह पर एक इवेंट होने वाला है। आप लोग अपने हिसाब से कुछ प्लान करें। प्री रिलीज के दौरान पिक्चर टेकिंग इवेंट किया जाता है। इसमें फैंस के साथ फोटो लेते हैं और उनके के लिए लंच ऑर्गनाइज किया जाता है। मैंने भी 2 से 3 बार इस इवेंट को अटेंड किया है और ऐसा करने में कुछ गलत नहीं है। इतना तो अपने फैंस के लिए बनता है'।

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो नानी की हाल ही में फिल्म 'हिट 3' रिलीज हो गई है। 'हिट 3' को बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने 4 दिनों में 41.25 करोड़ का बिजनेस किया है।