logo

ट्रेंडिंग:

'पंचायत 4' टीजर: क्या लौकी से मुक्त हो पाएगा फुलेरा, 2 जुलाई को जानिए

'पंचायत' के मेकर्स ने चौथे सीजन का टीजर शेयर कर दिया है। टीजर में प्रधानजी और बनराकस के बीच में चुनावी टक्कर होने वाली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से चुनाव कौन जीतता है।

Panchayat 4 teaser

पंचायत (Photo Credit: Amazon Prime Instagram Handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 4' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने पहले ही कहा था कि 'पंचायत 4' का अगला सीजन जल्द ही आएगा। इस बार फुलेरा गांव चुनावी अखाड़ा बनने वाला है। बनराकस और प्रधान जी के बीच में सीधी टक्कर होने वाली है। आइए जानते हैं इस बार मेकर्स क्या नया लेकर आए हैं।

 

टीजर की शुरुआत में आ जाता है कि भारत दुनिया के सबसे लोकतांत्रिक देशों में से एक है। इसका एक छोटा सा हिस्सा फुलेरा गांव है जिसमें चुनावी घमासान होने वाला है। भूषण और विधायक जी के बीच में दोस्ती हो गई है। चुनावी घमासान के साथ साथ सचिव जी और रिंकी का प्यार भी परवान चढ़ता नजर आएगा। आप इस सीरीज को अमेजन प्राइम पर 2 जुलाई को देख सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें- इरफान खान के बेटे बाबिल ने बॉलीवुड को बताया गंदा, स्टार किड्स को कोसा

 

यहां देखें 'पंचायत 4' का टीजर

 

सीरीज में इस बार चुनावी माहौल देखने को मिलने वाला है। टीजर के आखिरी में भूषण की पत्नी कहती हैं, रिंकी की मम्मी चुनाव में मिलते हैं। इस सीरीज के तीनों सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया है। अब चौथे सीजन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 

 

शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल शेख, अशोक पंडित समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। 'पंचायत' सीजन 4 के टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'फुलेरा में चुनाव की गर्मा गर्मी शुरू होने वाली है। पंचायत का नया सीजन 2 जुलाई'।

 

ये भी पढ़ें- जिसने अश्लीलता फैलाई, वह बच गया, मैं फंस गई, अपूर्वा मखीजा भड़की क्यों

 

 

'पंचायत' के मेकर्स न पहली बार सीरीज में गांव के परिवेश को दिखाया गया है। 'पंचायत 4' के अलावा टीवीएफ क्रिएशन 'ग्राम चिकित्सालय' लेकर आने वाले हैं। 'ग्राम चिकित्सालय' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में असली और झोला छाप डॉक्टर के बारे में दिखाया जाएगा। 

Related Topic:#Panchayat 4

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap