• MUMBAI 04 May 2025, (अपडेटेड 04 May 2025, 12:54 PM IST)
'पंचायत' के मेकर्स ने चौथे सीजन का टीजर शेयर कर दिया है। टीजर में प्रधानजी और बनराकस के बीच में चुनावी टक्कर होने वाली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से चुनाव कौन जीतता है।
पंचायत (Photo Credit: Amazon Prime Instagram Handle)
मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 4' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने पहले ही कहा था कि 'पंचायत 4' का अगला सीजन जल्द ही आएगा। इस बार फुलेरा गांव चुनावी अखाड़ा बनने वाला है। बनराकस और प्रधान जी के बीच में सीधी टक्कर होने वाली है। आइए जानते हैं इस बार मेकर्स क्या नया लेकर आए हैं।
टीजर की शुरुआत में आ जाता है कि भारत दुनिया के सबसे लोकतांत्रिक देशों में से एक है। इसका एक छोटा सा हिस्सा फुलेरा गांव है जिसमें चुनावी घमासान होने वाला है। भूषण और विधायक जी के बीच में दोस्ती हो गई है। चुनावी घमासान के साथ साथ सचिव जी और रिंकी का प्यार भी परवान चढ़ता नजर आएगा। आप इस सीरीज को अमेजन प्राइम पर 2 जुलाई को देख सकते हैं।
सीरीज में इस बार चुनावी माहौल देखने को मिलने वाला है। टीजर के आखिरी में भूषण की पत्नी कहती हैं, रिंकी की मम्मी चुनाव में मिलते हैं। इस सीरीज के तीनों सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया है। अब चौथे सीजन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल शेख, अशोक पंडित समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। 'पंचायत' सीजन 4 के टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'फुलेरा में चुनाव की गर्मा गर्मी शुरू होने वाली है। पंचायत का नया सीजन 2 जुलाई'।
'पंचायत' के मेकर्स न पहली बार सीरीज में गांव के परिवेश को दिखाया गया है। 'पंचायत 4' के अलावा टीवीएफ क्रिएशन 'ग्राम चिकित्सालय' लेकर आने वाले हैं। 'ग्राम चिकित्सालय' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में असली और झोला छाप डॉक्टर के बारे में दिखाया जाएगा।