नेटफ्लिक्स पर हाल ही में वेब सीरीज 'एडोलेसेंस' रिलीज हुई है। इस सीरीज की चर्चा हर तरफ हो रही है। बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता भी इसके कायल हो गए हैं। इस लिस्ट में शेखर कपूर, सुधीर मिश्रा और हंसल मेहता का नाम शामिल है। 'एडोलेसेंस' एक क्राइम साइकोलॉजिक्ल सीरीज है जिसकी दमदार कहानी हर किसी का दिमाग घूमा कर रख दिया है।
'एडोलेसेंस' उम्र का वो पड़ाव होता है जहां हम बचपन और बड़े होने के बीच में होते हैं। उस दौरान शारीरिक, मानसिक और सामजिक स्तर पर हम में बहुत बदलाव आते हैं। ये आमतौर पर 10 से 18 साल की उम्र होती है। इसे हिंदी में किशोरावस्था कहते हैं। इस सीरीज की कहानी 13 साल के बच्चे पर आधारित है जिस पर अपने ही क्लासमेट की हत्या का आरोप है। इस सीरीज को थार्न और स्टीफन ग्राहम ने बनाया है। इस सीरीज के 4 एपिसोड है।
ये भी पढ़ें- 'हीरामंडी' का पहला शॉट सुन हैरान थीं फरीदा, हाथ-पैर हो गए थे ठंडे
सीरीज की कहानी
ओवेन कूपर इसमें 13 साल के जेमी मिलर के किरदार में है जिस पर अपने ही क्लासमेट केटी को मारने का आरोप है। ये खबर आग की तरह हर तरफ फैल जाती है। स्कूल के बच्चे उससे नफरत करते हैं। वहीं, उस बच्चे के माता-पिता अपने बच्चे को जेल से बाहर निकालना चाहते है। साथ ही साइकोलॉजिस्ट जानना चाहती हैं कि उस 13 साल के बच्चे के दिमाग में क्या चल रहा था। 13 साल के मिलर ने अपनी क्लासमेट को मारा या नहीं। इसके लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी।
सिंगल शॉट में शूट हुई है सीरीज
सीरीज की दमदार कहानी के साथ-साथ इस बनाने का प्रोसेस भी चर्चा में है। सीरीज के निर्देशक ने सिंगल शॉट में पूरे एक एपिसोड को शूट किया है। इसका मतलब है कि कही भी कोई कट नहीं लगाया गया है। सीरीज के निर्देशक Barantini ने बताया कि शूट को साउंड के साथ रिकॉर्ड करना बहुत मुश्किल था।
इसके लिए हम कई महीन से रिहर्सल कर रहे थे। टीम के हर सदस्य ने कड़ी मेहनत की है। फिर वो स्क्रिप्टिंग हो या प्रोडक्शन डिजाइन हो, कहां पर किस एंगल में कैमरा लगाएं ताकि हम सब कुछ शूट कर सके। इस सीरीज को क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने मासूम शर्मा के गानों पर लगाया बैन, जानें क्यों
यहां देखें सीरीज का ट्रेलर
बॉलीवुड फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने कहा, 'एडोलेसेंस कमाल की सीरीज है। मुझे जलन हो रही है कि कोई कुछ ऐसा भी बना सकता है। सीरीज में ओपने कपूर और स्टीफन ग्राहम ने शानदार काम किया है। स्टीफन इस सीरीज के निर्माता भी है। एक शॉट में करने के लिए कितनी मेहनत और रिहर्सल करनी पड़ी होगी'।