वेटरन अभिनेत्री फरीदा जलाल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। 76 साल की उम्र में भी वह फिल्मों में काम कर रही है। वह आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आई थी। सीरीज में उन्होंने कुदसिया बेगम का किरदार निभाया था। इस सीरीज में फरीदा के साथ मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका में थे।
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने 'हीरामंडी' से जुड़ा किस्सा सुनाया है। फरीदा ने बताया, 'जब संजय लीला भंसाली ने उन्हें एक हाथ में सिगरेट और दूसरे में वाइन पकड़ने को कहा तो मेरे हाथ-पैर ठंडे पड़ गए'।
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने मासूम शर्मा के गानों पर लगाया बैन, जानें क्यों
फरीदा जलाल ने सुनाया 'हीरामंडी' का किस्सा
'गलाटा इंडिया' को उन्होंने बताया कि मैं संजय लीला भंसाली की हीरामंडी की दुनिया को देखकर फीदा हो गई थीं। जब संजय ने मुझे पहला सीन सुनाया तो मैं सहज नहीं थी। मैंने उनसे इसे करने से तुरंत मना कर दिया था।
फरीदा जलाल ने बताया, 'उन्होंने मुझसे कहा कि आपका पहला शॉट ये है कि आप नवाबजादियों के एक ग्रुप के साथ पार्टी में बैठी है और आपका बेटा अभी विदेश से लौटा है और आपके एक हाथ में वाइन का गिलास और दूसरे हाथ में सिगरेट है। मैं इसे सुनकर फ्रीज हो गई'। मैंने उनसे कहा, 'सर मैंने, ऐसा कभी नहीं किया है। मेरे जीवन में ऐसे कई मौके आए हैं जब मुझे इस तरह की भूमिकाएं मिली हैं। मैंने हमेशा मना कर दिया। मैं इसे करने में सहज नहीं हूं। मैं सिगरेट नहीं पकडूंगी। मैं झूठी लगूंगी'।
ये भी पढ़ें- आदर ने तारा को कहा था 'टाइमपास', शादी के 25 दिन बाद तोड़ी चुप्पी
फरीदा ने कहा, 'उन्होंने मुझसे एक शब्द नहीं कहा। वह कितने अच्छे हैं। मैंने उसके बाद इसके बारे में उनसे कोई बात नहीं की। उन्हें समझ आ गया कि मैं सहज नहीं हूं'। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने स्क्रीन पर जो देखा उससे हैरान रह गई थीं। मुझे लगता है कि अगर मैं भी शराब या सिगरेट पीती तो हीरामंडी के कैरेक्टर से अलग नहीं लगती। उन्हें भी अच्छा लगा होगा, हमने उस रास्ते को नहीं चुना। मैं बहुत असहज हो जाती हूं क्योंकि मैं ऐसे चीजें नहीं करती हूं'।