म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंदाना की शादी पोस्टपोन हो गई है। शादी टलने के बाद पलाश पर चीटिंग का आरोप लगा था। इस समय पलाश या स्मृति की तरफ से चीटिंग के दावे पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। हालांकि परिवार के सदस्यों का कहना है कि यह उनके लिए मुश्किल समय है।

 

पलाश की बहन पलक मुच्छल ने इस पूरे मामला पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय परिवार सिर्फ सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा है। जब पलक से पूछा गया कि आपके परिवार के लिए पिछले कुछ कैसे रहे? इस पर पलक ने कहा कि पिछले कुछ दिन हम सबके लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे लेकिन हम सबको दिमाग को शांत करके काम पर लौटना होगा। 

 

यह भी पढ़ें- 'बिग बॉस 19' के ये हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट्स, इस सदस्य का कटा पत्ता

पलक ने दिया रिएक्शन

पलक ने आगे कहा, 'फिल्म फेयर को जवाब देते हुए पलक ने कहा, परिवार इस समय बुरे दौर से गुजरा रहा है। जो आप कह रहे हैं मैं बस यही कहना चाहूंगी कि इसका कोई मतलब नहीं है। अभी हम सिर्फ पॉजिटिव सोच रखने की और दूसरों से भी वैसी सोच रखने की उम्मीद कर सकते हैं।'

 

यह भी पढ़ें-  'पैसे लेता हूं, पापा से कह देना...', जुबां केसरी कहने की अपील पर SRK का जवाब

23 नवंबर को होनी थी शादी

पलाश और स्मृति की शादी 23 नंवबर को होनी थी। शादी से एक दिन पहले स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। शादी के पोस्टपोन होने के बाद स्मृति ने इंस्टाग्राम से शादी के फंक्शन की तस्वीरें डिलीट कर दी। इसके बाद पलाश का एक लड़की के साथ चैट वायरल हुआ था जिसमें वह उससे फ्लर्ट कर रहे थे। पलाश पर स्मृति को चीट करने का आरोप लगा। इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया। हालांकि सच क्या है? इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है