सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में एक शादी में परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंचे थे। शादी के समारोह में दुल्हन ने सुपरस्टार से अजीबो-गरीब डिमांड की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग शाहरुख की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं।
यह एक हाई प्रोफाइल वेडिंग थी जिसमें शाहरुख परफॉर्म करने पहुंचे थे। दुल्हन ने स्टेज पर शाहरुख से कहा कि वह जुबां केसरी वाला फेमस डायलॉग बोले। उन्होंने बहुत ही मजेदार तरीके से दुल्हन की डिमांड को रिजेक्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें- रांझणा के मुरारी, कुंदन पर कैसे भारी पड़ गए? 'तेरे इश्क में' लूटी महफिल
दुल्हन ने शाहरुख से जुबां केसरी डायलॉग बोलने की अपील
किंग खान ने कहा, 'एक बार बिजनेस वालों के साथ बिजनेस कर लो जान नहीं छोड़ते। गुटका वाला भी न यार। दुल्हन बार-बार शाहरुख से एक ही बात कह रह थी। उन्होंने दुल्हन का हाथ पकड़ा और कहा, 'हर बार जब करता हूं, पैसा लेता हूं डार्लिंग। पापा को कह देना तुम। अच्छी बातें करते हैं। मैं थोड़ी न यहां पर जुबां केसरी करूंगा। अरे नहीं बैन हो चुकी है ये चीजें, खराब हो जाएंगी। बिल्कुल भी गलत बातें मत करों। मुझे भी बैन करवाओगी। मेरी फैन हो या विमल की फैन हो तुम।'
शाहरुख के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'शाहरुख को शादी में डांस करने के पैसे मिले हैं। लड़की शाहरुख से जुबां केसरी करने को कह रही है। शाहरुख को खुद शर्म आ रही है लेकिन वह कुछ कर नहीं सकता है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शाहरुख इतने बड़े अभिनेता हैं उन्हें ऐसी चीजें नहीं करनी चाहिए।' तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'ये क्या बदतमीजी है कैसे ये अमीर लोग शाहरुख का मजाक उड़ा सकते हैं।' वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शाहरुख ने ऐसे माहौल को बहुत अच्छे तरीके से संभाला है। वह बस अपना काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'पैसे दिए फिर भी सितार तोड़ दिया?', एयर इंडिया पर अनुष्का शंकर को आया गुस्सा
'किंग' में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख खान किंग में नजर आएंगे। मेकर्स ने उनके जन्मदिन पर फिल्म से फर्स्ट लुक शेयर किया था। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। यह एक ऐक्शन फिल्म है जो अगले साल 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं।