logo

ट्रेंडिंग:

रांझणा के मुरारी, कुंदन पर कैसे भारी पड़ गए? 'तेरे इश्क में' लूटी महफिल

'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में धनुष और कृति सेनन की ऐक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Tere Ishq Mein

तेरे इश्क में, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म में धनुष और कृति के काम की जमकर तारीफ हो रही थी। फिल्म में धनुष ने शंकर और कृति ने मुक्ति का किरदार निभाया है। यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसका क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।

 

'तेरे इश्क' में धनुष और कृति के साथ- साथ जीशान आयुष के किरदार को भी खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में उन्होंने मुरारी का कैरेक्टर प्ले किया है। मुरारी के किरदार में भले ही जीशान अय्यूब 2 मिनट के लिए पर्दे पर दिखे थे लेकिन उन्होंने सारी लाइमलाइट बटोर ली।

 

यह भी पढ़ें- एक हिट को तरसे रणवीर, 280 Cr के बजट में बनी 'धुरंधर' बना पाएगी बॉक्स ऑफिस किंग?

मुरारी के किरदार में छाए जीशान अय्यूब

जीशान पर्दे पर मुरारी के किरदार में ऐसे ढले कि लोगों को फिर से 'रांझणा' की याद आ गई। सोशल मीडिया पर मुरारी का किरदार छाया हुआ है। हर तरफ उनकी ही बातें हो रही है। अपने एक इंटरव्यू में जीशान ने बताया कि धनुष मुझे कॉल किया और कहा कि पूरी फिल्में मैंने की पर तारीफ तुम्हारी हो रही है।

 

धनुष और जीशान ने साथ में इससे पहले फिल्म 'रांझणा' में काम किया है। 'रांझणा' में जीशान और धनुष एक-दूसरे के बचपन के दोस्त बने थे। पर्दे पर कुंदन और मुरारी के दोस्ती ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। जीशान ज्यादातर फिल्मों में लीड अभिनेता के दोस्त बने हुए होते हैं। उन्होंने जिस भी फिल्म में काम किया अपने कैरेक्टर को पर्दे पर बखूब निभाया। उन्होंने 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'जन्नत 2', 'शाहिद', 'राजा नटरवलाल', 'ट्यूबलाइट', 'तनु वेड्स मनु', 'मिशन मंगल' समेत कई फिल्मों में काम किया है।

 

यह भी पढ़ें- चंद्रचूड़ सिंह का परिवार संग पुश्तैनी हवेली को लेकर विवाद, शिकायत दर्ज करवाई

तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'तेरे इश्क में' जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हुए है। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने कुल मिलाकर 78 करोड़ का बिजनेस किया है। इस फिल्म को हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज किया गया है। धनुष की यह तीसरी हिंदी फिल्म है। वह इससे पहले आनंद एल राय के साथ 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' में साथ काम कर चुके हैं।

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap