'बिग बॉस 19' अपने आखिरी हफ्ते में पहुंच गया है। 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले है। यह एक ऐसा रियलिटी शो है जिसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। दर्शक इस शो के विनर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो में अब 6 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं। वीकेंड का वार से पहले शो में मिड एविक्शन होने वाला है। मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया है।
प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि इस सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट के लिए। इस सीजन का रीवर्स काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आप छह में से किसी एक सफर का क्लोजर आज ही हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- 'पैसे लेता हूं, पापा से कह देना...', जुबां केसरी कहने की अपील पर SRK का जवाब
शो से बाहर हुईं मालती चाहर
वीडियो में सभी घरवाले अपने-अपने नाम की फोटो अग्नि कुंड में डालते हैं। कौन सा घरवाला बेघर होता है? यह जानने के लिए दर्शक बेहद उत्सुक हैं। बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक मिड एविक्शन वीक में मालती चाहर का सफर खत्म हो गया है। उन्हें दर्शकों के सबसे कम वोट मिले है। इसका मतलब है तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, प्रणित मोरे टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं।
मालती का जाना उनके फैंस के लिए शॉकिंग था। उन्होंने गेम में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। शो में वह अक्सर कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ती हुई दिखी। घर में प्रणित मोरे उनके दोस्त थे। सोशल मीडिया पर लोग मालती के एविक्शन को अनफेयर बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- रांझणा के मुरारी, कुंदन पर कैसे भारी पड़ गए? 'तेरे इश्क में' लूटी महफिल
कहां देख सकते हैं फिनाले
शो का फिनाले होने में 3 दिन बचे है। आप शो का फिनाले जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे से जियो प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि कलर्स टीवी पर शो का प्रसारण रात 10.30 बजे से होगा। मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही शो के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो शेयर किया था। प्रोमो में अमाल मलिक और बाकी सदस्य परफॉर्म करते नजर आए थे।