प्रभास की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साहब' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के टीजर के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। 'द राजा साहब' में प्रभास अलग अंदाज में नजर आएंगे। लंबे समय बाद वह कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं। उनके जन्मदिन पर निर्माताओं ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था। फिल्म के टीजर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है।

 

इस फिल्म में प्रभास के साथ मालिवका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिधि कुमार, संजय दत्त समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी। यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हॉरर फिल्म मानी जा रही है।

 

ये भी पढ़ें- विमान हादसा: 'घर आ रहा हूं,' फिल्ममेकर ने पत्नी से कहा, लापता हो गए

'द राजा साहब' के टीजर में छाए प्रभास

फिल्म का टीजर 2 मिनट 28 सेंकेड का है। टीजर देखकर साफ समझ आ रहा है कि फिल्म में संजय दत्त और प्रभास के बीच में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में वीएफएक्स का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है।

 

टीजर को रिलीज हुए एक घंटा भी नहीं हुआ है। यह ट्विटर और यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। सोशल मीडिया पर राजा साहब (प्रभास) के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। फैंस उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

 

 

ये भी पढ़ें-  'घटिया क्वॉलिटी महंगे कपड़े,' कृति की बहन नूपुर को ट्रोल कर रहे लोग

प्रभास की अपकमिंग फिल्में

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास आखिरी बार 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफि पर धुआंधार कमाई की थी। 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वह आने वाले दिनों में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह 'कल्कि 2' में भी नजर आएंगे।