बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन के फैशन ब्रैंड लेबल 'नोबो' की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही हैं। यूजर्स का कहना है कि ब्रांड के कपड़ों की कीमतें बिल्कुल बेसिक डिजाइनों के लिए बेतुकी है। इस वेबसाइट पर सबसे सस्ती ड्रेस की कीमत करीब 7000 रुपये है और सबसे महंगा कुर्ता 26, 500 रुपये का है।
रेडिट पर नूपुर सेनन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स कपड़ों की क्वॉलिटी और ओरिजनलिटी पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतनी महंगे कपड़े होने के बावजूद प्रीमियम क्वॉलिटी नजर नहीं आती है।
ये भी पढ़ें- 10 हजार करोड़ की जायदाद, बेशुमार संपत्ति, कौन होगा संजय कपूर का वारिस?
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं नूपुर
नोबो का मतलब नो बाउंड्रीज है। यह ब्रांड नूपुर सेनन ने साल 2024 में शुरू किया था। यह ब्रांड दावा करता है कि ये फ्रैबिक में प्रीमियम क्वॉलिटी की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। कृति सेनन, उर्फी जावेद, संजना सांघी समेत कई मशहूर लोगों ने इसका विज्ञापन किया है। इस वेबसाइट पर बनारसी लहंगे की कीमत 21000 है। सबसे सस्ते कपड़े की कीमत 7700 रुपये है। वेस्टर्न सेक्शन में स्कर्ट और डेनिम क्रॉप टॉप की कीमत 20, 000 रुपये है। इस वेबसाइट पर दो शॉट्स की कीमत 2400 रुपये है।

रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, 'इतने महंगे कपड़े कौन खरीदेगा'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'कपड़ों में कोई प्रीमियम क्वॉलिटी नहीं है'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैंने इससे अच्छा पेच वर्क का काम जयपुर और जोधपुर में देखा था। उनकी कीमत भी बहुत कम थी'।
ये भी पढ़ें- आंतकियों को मुस्लिम नहीं मानते आमिर, पहलगाम हमले पर दिया रिएक्शन
कौन हैं नूपुर सेनन
नूपुर कृति की छोटी बहन हैं। शुरुआत में उन्होंने दिल्ली ड्यूटी फ्री में काम किया था लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए मनोरंजन जगत में कदम रखा। साल 2019 में नुपूर का पहला म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' आया था। उनके इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया। इस गाने की सफलता के बाद वह 'फिलहाल 2' में भी नजर आई थीं।
2023 में नुपूर की कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज 'पॉप कौन' डिजनी हॉट स्टार पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में उन्होंने कुणाल खेमू और अन्य स्टार्स के साथ काम किया। इसी साल उनकी तेलुगु फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' रिलीज हुई थी। इस फिल्म से उन्होंने अपना तेलुगू डेब्यू किया था।