प्रतीक स्मिता पाटिल ने हाल ही में प्रिया बनर्जी से शादी की है। कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। प्रतीक ने अपनी शादी में पिता राज बब्बर और भाई आर्या बब्बर को नहीं बुलाया था। इस वजह से आर्या ने अपने भाई प्रतीक की जमकर आलोचना की थी। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रतीक ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी शादी में पिता राज बब्बर को न्योता नहीं भेजा था।
प्रतीक ने कहा, 'मेरी शादी में पिता राज बब्बर, भाई आर्या शामिल नहीं थे। इस चीज को गलत तरीके से लिया गया है। मैंने यह फैसला किसी निजी कारण या मनमुटाव की वजह से नहीं लिया था'।
ये भी पढ़ें- 2025 में 'रेड 2' समेत इन 3 फिल्मों ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
शादी में प्रतीक ने पिता को क्यों नहीं बुलाया था
प्रतीक ने कहा, 'मेरी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी जो मेरी मां स्मिता पाटिल के घर पर हुई थी। मेरी मां और मेरे पिता की पहली पत्नी नादिरा बब्बर के बीच में रिश्ते अच्छे नहीं थे इसलिए मुझे नहीं लगा कि अपनी मां के घर पर अपने पिता और उनके परिवार को बुलाना सही होगा। प्रेस में इन बातों का जिक्र हुआ था। मुझे लगा कि अपने पिता के परिवार को मां के घर बुलाना नैतिक नहीं होगा। मैंने किसी को रिजेक्ट नहीं किया है। मैं अपनी मां की आखिरी इच्छा का सामना कर रहा था। मैं अपने पिता और उनके परिवार से माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि मैं उन्हें अपनी मां के घर पर नहीं बुला सकता था। यह मेरा और मेरी पत्नी का फैसला था'।
उन्होंने आगे कहा, मेरे मन में किसी को लेकर कोई मनमुटाव नहीं है। उस समय मेरी चीजों को गलत तरीके से समझा गया। शादी के प्रतीक और प्रिया ने कहा था कि उस शादी में वे सभी लोग शामिल थे जो डिजर्व करते थे।
ये भी पढ़ें- 'सनम तेरी कसम' के निर्देशकों का फूटा पाकिस्तानी एक्टर्स पर गुस्सा
प्रतीक ने बदला सरनेम
शादी के बाद प्रतीक ने अपने नाम से बब्बर सरनेम हटाकर अपनी नाम का लगाया। उन्होंने सरनेम बदलने का कारण बताते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि मैं अपनी मां के नाम से ज्यादा कनेक्ट करता हूं और इस तरह उनके नाम को आगे बढ़ाना चाहता हूं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें को प्रतीक आखिरी बार सलमान की फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे।