जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा था। हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' एयरस्ट्राइक की। इस एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया गया। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक इस हमले पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। हाल ही में राजकुमार राव से पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया ली गई।

 

उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुखद घटना थी। मैं कश्मीर जाना चाहता हूं। कश्मीर को सुरक्षित बनाने के लिए कड़ी मेहनत की गई ताकि वहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिले। मैं कई लोगों को जानता हूं जिन्होंने मुझसे कहा कि वह बहुत ही खूबसूरत और सुरक्षित जगह है। मैं वहां जरूर जाऊंगा। फिलहाल मैं कुछ चीजों को लेकर बिजी हूं लेकिन जैसे ही मुझे मौका मिलेगा जरूर जाऊंगा'।

 

ये भी पढ़ें- Ek Tha Tiger के सेट पर सलमान और कबीर में क्यों होता था झगड़ा?

 

पहलगाम हमले पर राजकुमार ने दिया बयान

 

'भूल चूक माफ' के प्रमोशन के दौरान राजकुमार ने कहा, 'इससे बुरा क्या हो सकता है। मुझे लगता है कि आप इन मामलों में राजनैतिक तौर से सही नहीं हो सकते हैं। एक अभिनेता के तौर पर हम वह कह सकते हैं जो महसूस करते हैं। जो हुआ था उससे बहुत दुखी था। हम सभी उस बात से अभी गुस्सा है जो हुआ था। मेरे दिमाग में अभी भी वह दृश्य चल रहे है। मैंने बहुत से वीडियो देखे हैं और मेरे अंदर बहुत गुस्सा है। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा कभी किसी के साथ नहीं हो। मेरी उन सभी लोगों के साथ सांत्वना है जिन्होंने अपना परिवार खो दिया'।

 

उन्होंने कहा, 'इस समय मेरी भावनाएं फिल्म के साथ नहीं है। अगर फिल्म अच्छा करती है तो इसका मतलब है कि लोगों फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। हम एंटरटेनेर हैं और नहीं चाहते हैं कि डर को जीतने दें'। 

 

ये भी पढ़ें- कंगना से अनुपम खेर तक, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सेलेब्स ने दिया रिएक्शन

 

कब रिलीज होगी 'भूल चूक माफ'

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार के साथ वामिका गब्बी लीड रोल में हैं।