logo

ट्रेंडिंग:

Ek Tha Tiger के सेट पर सलमान और कबीर में क्यों होता था झगड़ा?

सलमान खान की 'एक था टाइगर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने बताया, 'सलमान और मेरे बीच में सीन को लेकर अक्सर झगड़ा हो जाता था'।

Salman Khan and Kabir Khan

कबीर खान और सलमान खान (Photo Credit: Kabir and Salman Insta handle)

अभिनेता सलमान खान और फिल्म मेकर कबीर खान ने 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' में साथ काम किया था। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कबीर ने बताया कि सलमान के साथ 'एक था टाइगर' में काम करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। शूटिंग के दौरान हम दोनों की कई चीजों को लेकर अनबन होती थी।

 

कबीर ने बताया कि आदित्य चोपड़ा ने मेरा हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि मुझे बड़े सुपर स्टार्स के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'आदित्य ने मुझसे कहा कि कबीर तुम्हें बड़े स्टार्स के साथ एक अलग तरह की फिल्म बनानी चाहिए। इसके बाद हमने 'एक था टाइगर' लिखी। मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे इस फिल्म को कुछ अलग तरीके से करना है क्योंकि उसमें सलमान थे।

 

ये भी पढ़ें- कंगना से अनुपम खेर तक, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सेलेब्स ने दिया रिएक्शन

 

सलमान और कबीर में क्यों होती थी नोकझोंक


'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर ने कहा, 'मैं बस अपने तरह से कहानी कहना चाहता था और मैं जानता था कि वह इसे अच्छे से कर सकते है। खासतौर से जब आप सलमान की क्षमता के बारे में जानते हो कि वह अपने काम को अच्छे से करते हैं। हालांकि कबीर ने बताया कि जब सलमान आते थे तब हमारे बीच में बहुत मतभेद होते थे। मैं अपने करियर की तीसरी फिल्म डायरेक्ट कर रहा था और वह अपने करियर के पीक पर थे'। 

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं पहली बार यशराज फिल्म्स के साथ काम कर रहा था। यह एक एक्शन फिल्म थी जिसमें हम इंटरनेशनल लेवल का बनाने के लिए काम कर रहे थे। कई बार मैं उनसे कुछ कहता था। कभी वह मेरी बातों पर अपनी अलग प्रतिक्रिया देते थे। हमारे बीच में बहुत नोकझोंक होती थी। टाइगर पर मेरा पूरी तरह से नियंत्रण नहीं था। शूटिंग के दौरान मुझे एहसास हुआ कि हम दोनों के बीच में एक अलग तरह की बॉन्डिंग हैं और फिर हमने 'बजरंगी भाईजान' में साथ काम किया था'।

 

ये भी पढ़ें- सस्पेंस से भरपूर है 'स्क्विड गेम 3' का टीजर, गेम में हुई Lee की वापसी

 

ब्लॉकबस्टर हिट थी 'एक था टाइगर'

 

'एक था टाइगर' वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, रणवीर शोरी समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड  320 करोड़ का बिजनेस किया था।

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान की हाल ही में फिल्म 'सिकंदर' रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 184.89 करोड़ का बिजनेस किया है। 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap