logo

ट्रेंडिंग:

सस्पेंस से भरपूर है 'स्क्विड गेम 3' का टीजर, गेम में हुई Lee की वापसी

नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'स्क्विड गेम 3' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। आइए जानते हैं आप इस सीरीज को कब और कहां पर देख सकते हैं।

Squid Game 3 Teaser out

स्क्विड गेम 3 (Photo Credit: Netflix Instagram Handle)

नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर वेबसीरीज 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। मेकर्स ने अब इस इंतजार को खत्म कर दिया है। धमाकेदार कोरियन ड्रामा सीरीज के दूसरे सीजन में बदला पूरा नहीं हो पाता है। क्या इस बार इस गेम को खत्म किया जाएगा। इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। मेकर्स ने सस्पेंस से भरपूर टीजर शेयर कर दिया है। 

 

टीजर में ज्यादा कुछ नहीं दिखाया गया है लेकिन दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन में एक बार फिर खतरनाक खेल शुरू होने वाला है जिसमें खिलाड़ी एक बार फिर अपनी जान जोखिम में डालने वाले हैं। पुराने किरदारों के साथ कुछ नए चेहरे भी दिखाई देंगे।

 

ये भी पढ़ें- Met Gala में शाहरुख खान को पहचान नहीं पाया मीडिया, बताना पड़ा नाम

 

'स्क्विड गेम 3' का टीजर हुआ रिलीज

 

टीजर की शुरुआत सीरीज के लीड स्टार Seong Gi-hun से होती है जिसने Lee Jung-jae का किरदार निभाया है। प्लेयर नंबर 456 की लाश को कॉफीन में डालकर लाया जाता है लेकिन वह जिंदा रहता है। सीरीज के बैकग्राउंड में एके छोटे बच्चे की रोने की आवाज सुनाई देती है। इन सभी चीजों ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। टीजर में खतरनाक विजुल्स का इस्तेमाल किया गया है। क्या इस बार प्लेयर 456 अपना बदला पूरा कर पाएगा। यह जानने के लिए आपको 27 जून तक का इंतजार करना होगा।

 

 

ये भी पढ़ें- क्या होता है Met Gala, किन्हें मिलता है मौका, पढ़ें हर सवाल का जवाब

 

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया रिएक्शन

 

फैंस ट्विटर पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ, फाइनल एपिसोड आ ही गया'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेबी के आने से एक्साइटमेंट बढ़ गई है'। दूसरे यूजर ने लिखा, यकीन नहीं हो रहा है कि सीजन 3 इतनी जल्दी आ गया। दूसरा सीजन आने में काफी समय लगा था। 

 

'स्क्विड गेम' सीजन 3 का मुख्य कलाकार वापस आ रहा है, जिसमें ली जंग-जे (सियोंग गि-हुन), ली ब्युंग-हुन (फ्रंट मैन) और वी हा-जुन (ह्वांग जुन-हो) शामिल हैं। इसके अलावा, यिम सी-वान, पार्क सुंग-हून, जो यू-री और पार्क ग्यू-यंग भी नजर आएंगे।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap