बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म के स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स शामिल हुए। स्क्रीनिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फिल्म के स्क्रीनिंग पर धर्मेंद्र, रेखा, कबीर खान समेत कई सितारे दिखाई दिए। 

 

इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रेखा ग्लोडन साड़ी में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को सिंदूर के साथ कंप्लीट किया था। स्क्रीनिंग से आमिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वह एक फोटो में आमिर खान को अदाब करते हुए दिखाई दे रही हैं।

 

ये भी पढ़ें- क्यों फराह ने आमिर के बेट जुनैद से कहा 'तू मत कर डांस, जा पीछे बैठ'

 

धर्मेंद्र के पैर छूते दिखीं रेखा

 

 

एक वीडियो में रेखा वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के पैर छूती नजर आईं। दोनों साथ में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक फ्रेम में दोनों दिग्गज कलाकारों को देखकर फैंस की खुशी ठिकाना नहीं है। उन्होंने निर्देशक राजकुमार संतोषी के भी पैर छूए जिन्होंने साल 2001 में उनकी फिल्म 'लज्जा' का निर्देशन किया था।

 

 

 

रेखा ने आमिर की बेटी आइरा को भी गले लगाया है। सिलसिला अभिनेत्री के इस अंंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया। रेखा अक्सर इंवेट में अपने से बड़े एक्टर और निर्देशकों के पैर छूते हुए नजर आती हैं और अपने से छोटों पर जमकर प्यार लुटाती है।

 

ये भी पढ़ें- 'दंगल' के सुपरहिट होने के बाद सान्या पर पड़ा था ये निगेटिव इंपेक्ट

 

'लवयापा' कब होगी रिलीज

 

'लवयापा' में आमिर के बेटे जुनैद के साथ बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। दोनों स्टारकिड अपने डेब्यू फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।