logo

ट्रेंडिंग:

क्यों फराह ने आमिर के बेट जुनैद से कहा 'तू मत कर डांस, जा पीछे बैठ'

'लवयापा' से जुनैद खान और खुशी कपूर डेब्यू कर रहे हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जुनैद ने फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया है।

junaid khan and khushi kapoor

जुनैद खान और खुशी कपूर (Photo Credit: Khushi Kapoor Insta Handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर रोमांटिक कॉमेडी मूवी 'लवयापा' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों अपनी डेब्यू फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जुनैद लगातार फिल्म के प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू दे रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि फराह खान ने शुरुआत में मेरे डांस पार्ट को हटा दिया था और कहा था कि तुम्हें पीछे बैठकर खुशी का डांस देखो। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

 

जुनैद ने कहा कि हम 'लवयापा' का डांस सीक्वल शूट कर रहे थे, जहां कोरियोग्राफर फराह खान ने फैसला किया कि वह मेरा डांस पार्ट हटा देंगी। रिहर्सल के दौरान उनकी असिस्टेंट में मुझे लगातार स्टेप सिखाया और मेरी परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्होंने फैसला किया कि सिर्फ खुशी कपूर का डांस पार्ट रखा जाएगा। उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हें बस चलकर आना।

 

ये भी पढ़ें-'दंगल' के सुपरहिट होने के बाद सान्या पर पड़ा था ये निगेटिव इंपेक्ट

 

जुनैद को लगा रहा था फिल्म के लिए नहीं है फिट

स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में जुनैद ने आगे बताया कि कास्टिंग के दौरान भी मुझे लग रहा था कि मैं रोम-कॉम नहीं कर पाऊंगा। मैंने डायरेक्टर से भी पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि मैं इस रोल के लिए फिट बैठूंगा। फिल्म के निर्देशक और निर्माता मधु मंतेना मेरी कास्टिंग को लेकर बिल्कुल कॉन्फिडेंट थे। 

 

जुनैद और खुशी ने लवयापा के बारे में बात करते हुए कहा कि ये तमिल फिल्म लव टूडे का हिंदी रीमेक है। जुनैद ने बताया कि अद्वैत चंदन ने मुझे अप्रोच किया और बताया कि इस तमिल फिल्म के राइट्स मेरे पास है और तुम इस फिल्म को देख लेना।

 

ये भी पढ़ें- Chhava के सेट पर विक्की,अक्षय ने क्यों नहीं की बात, वजह जान लगेगा झटका

 

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं जुनैद और खुशी

फिल्म वैलेंटाइन वीक पर रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेलर में दिखाया जाता है खुशी और जुनैद एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। ऐसे में खुशी के पापा दोनों से कहते हैं कि एक दिन के लिए अपने फोन एक्सेंज करो और फिर तय करना तुम्हें शादी करनी है या नहीं। 'लवयापा' से पहले खुशी ने 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया था। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। वहीं, जुनैद भी 'महाराज' में नजर आए थे।

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap