बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने बहुत ही कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली हैं। उन्होंने अपने करियर में लीक से हटकर रोल किए हैं। उनकी हर फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सान्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिसेस' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह हाउस वाइफ की भूमिका निभा रही हैं, कैसे उसे नए परिवार में एडजस्ट में परेशानी होती है। परिवार की खुशियों के कारण वह अपना सपना तक छोड़ देती है। ये फिल्म 7 फरवरी को जी5 पर रिलीज होगी।
सान्या ने बॉलीवुड में फिल्म 'दंगल' से डेब्यू किया था। वह अपनी पहली फिल्म के बाद से ही मेकर्स की पंसद बन गई थी। फिल्म में उन्होंने महिला रेसलर की भूमिका निभाई थीं जिसकी वजह से उनके बालों को छोटा कर दिया गया। एक्ट्रेस से पूछा गया कि 'दंगल' की सक्सेस तो आपने एन्जॉय कर ली। आपको लोग जानने लगे। इसका आप पर निगेटिव प्रभाव क्या पड़ा।
ये भी पढ़ें- पुराने रिश्तों के बाद टूटा चुकी थीं प्रियंका, निक में देखी ये खूबियां
'दंगल' के बाद सान्या को हुई ये परेशानी
उन्होंने कहा कि मेरे बाल बहुत छोटे थे और कर्ली है तो वो बढ़ते नहीं थे। मैंने क्या कुछ ट्राई नहीं किया। बेड पर उल्टा लेट गई, अलग-अलग तरह के तेल लगाती थी लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अपनी तो इंडस्ट्री भी ऐसी है जो लड़की है वो हीरोइन जैसी लगनी भी तो चाहिए। उन्होंने बताया कि 'दंगल' के रिलीज के बाद मुझे रितेश बत्रा जी का 'फोटोग्राफ' मूवी के लिए कॉल आया था।
उन्होंने कहा था कि आप बाल उगाला लो। मैंने बायोटिन खाया, कई दवाएं ट्राई की। मेरी बाल नहीं बढ़ रहे थे उस पर लोग आकर कहते थे बाल नहीं उग रहे आपके। मैंने फिल्म के लिए उन्हें बहुत ज्यादा मुश्किल से बढ़ाया। 'दंगल' साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
ये भी पढ़ें- Chhava के सेट पर विक्की,अक्षय ने क्यों नहीं की बात, वजह जान लगेगा झटका
फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2,024 करोड़ रुपये कमाए थे। अभी तक इस रिकॉर्ड को 'पुष्पा 2' और 'बाहुबली' जैसी फिल्में भी नहीं तोड़ पाई है। दंगल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म की कहानी पूर्व रेसलर महावीर सिंह फोगाट की है जो भारत के गोल्ड लाना चाहते थे। वह खुद गोल्ड नहीं जीत पाए तो उन्होंने अपनी दोनों बेटियों गीता और बबीता को रेसलर बनाया।