logo

ट्रेंडिंग:

Chhava के सेट पर विक्की,अक्षय ने क्यों नहीं की बात, वजह जान लगेगा झटका

विक्की ने 'छावा' के प्रमोशन के दौरान बताया कि उन्होंने सेट पर कभी भी अक्षय खन्ना से बात नहीं की। आइए जानते हैं इसके पीछे क्या वजह थी।

akshay khanna and vicky kaushal

अक्षय खन्ना और विक्की कौशल (Photo Credit: Vicky insta Handle)

विक्की कौशल इन दिनों अपनी एक्शन पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने मुगल राजा औरंगजेब का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर में विक्की और अक्षय इंटेंस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए। विक्की ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि मैंने और अक्षय ने फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी बात नहीं की। दोनों एक्टर चाहते थे कि उनके किरदार में ये चीजें दिखे इसलिए कभी कोई बातचीत नहीं की।

 

विक्की ने अक्षय के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाया गया कि कैसे छत्रपति संभाजी महाराज को ट्रैक करने में औरंगजेब को नौ साल लग गए। दोनों कैरेक्टर के बीच में कुछ ऐसे मोमेंट्स हैं, कहानी लगभग एक- दूसरे के खोज पर आधारित है जिसकी वजह से उनका फेस ऑफ काफी सस्पेंस भरा है।

 

ये भी पढ़ें-  पुराने रिश्तों के बाद टूटा चुकी थीं प्रियंका, निक में देखी ये खूबियां

 

'छावा' के सेट पर विक्की, अक्षय ने क्यों नहीं की बात

 

लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि विक्की और अक्षय फिल्म में अपने फेस ऑफ सीन से पहले कभी नहीं मिले थे। जिस दिन उन्हें फिल्म की शूटिंग करनी थी उसी दिन पहली बार बात की वो भी सिर्फ अपने कैरेक्टर के लिए बात की। विक्की ने कहा कि हमने कभी पर्सनली शूट से पहले या बाद में कोई बात नहीं की। हमने कभी एक-दूसरे को ग्रीट किया। हम पहली बार अपने किरदार में एक-दूसरे के सामने आए थे। ये ठीक वैसे ही था जैसे छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब की पहली मुलाकात की, बिना एक-दूसरे से बाक किए सीन को रियल दिखाना चाहते थे।

 

विक्की ने हमने बस ये सब उन सीन्स की इंटेंसिटी के लिए किया था। वह कभी अक्षय के साथ चाय या वैसे भी नहीं बैठे। हम सीधा सूट पर मिले अपने-अपने कॉस्ट्यूम के साथ। मैं चाहता हूं कि फिल्म के रिलीज के बाद हम दोनों मिले और खूब बातें करें। फिल्म ने निर्देशक ने कहा, दोनों अपने किरदार में इतना घुस गए थे कि एक दूसरे की शक्ल तक नहीं देखना चाहते थे। 

 

ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3 में तबू की होगी वापसी! सोशल मीडिया पर खुद दिया हिंट

 

फिल्म में कैसे है अक्षय का किरदार

लक्ष्मण ने कहा, 'औरंगजेब के किरदार में अक्षय कमाल के लग रहे हैं। वह एक बार फिर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों को हैरान करने वाले हैं। उन्होंने फिल्म में बहुत कम बोला है लेकिन उनकी एक्टिंग बहुत दमदार है'। 'छावा' में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म में रश्मिका ने महरानी येसुबाई का किरदार निभाया है। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap