बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। फैंस उन्हें प्यार से भाईजान बुलाते हैं। सलमान पहली बार किसी पोडकॉस्ट में नजर आए हैं। वह अपने भतीजे अरहान खान के पोडकॉस्ट दम बिरयानी में पहुंचे।

 

पोडकॉस्ट का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रोमो में सलमान अपने भतीजे को अपनी लाइफ के बारे में बता रहे हैं। सलमान ने बताया कि जब मैं बॉलीवुड में एंट्री लेना चाहता तो मेरे पिता ने मुझसे कुछ सवाल पूछे थे। उन्होंने बताया, जब मेरे पिता ने पूछा कि क्या तुम एक्शन कर सकते हो? हां कर सकता हूं। क्या 10 लोगों को मारोगे तुम? कन्वेंसिंग लगोगे? मैंने कहा, नहीं। 

 

ये भी पढ़ें-आमिर खान के बेटे के डांस का लोगों ने उड़ाया मजाक, जुनैद ने कही ये बात

 

सलमान से पिता ने पूछे थे ये सवाल


उन्होंने मुझसे आगे पूछा क्या तुम पुलिसवाले बन सकते हो? मैंने कहा नहीं। मोहल्ले के दादा बन सकते हो, मैंने कहा नहीं। फिर तुम्हारे पास एक अच्छी लव स्टोरी जाएगी तुम्हारे पास। दबंग स्टार ने आगे कहा कि मेरे पिता की ये बात मेरे दिमाग में रह गई और इसके लिए मैं कड़ी मेहनत करने लगा। अपने पिता की तरह ही सलमान अपने भतीजे अरहान से सवाल पूछे थे ? 

 

आज के समय में तुम किन लोगों के साथ काम करना चाहते हो। इसके जवाब में अरहान ने कहा कि टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा। क्या तुम उन सबसे खुद को बेहतर मानते हो। इसके जवाब में अरहान ने कहा, नहीं।

 

ये भी पढ़ें-'लवयापा' या Badass Ravikumar पहले दिन किसका चलेगा जादू, जानें कमाई

 

सलमान ने कहा कि इसका मतलब तुम सही रास्ते पर हो। इन लोगों से सीखों ये लोग तुम्हारे टारगेट हैं। किसी की एक्टिंग, किसी की फाइटिंग सबसे अच्छी होगी। तुम्हें इन लोगों से सीखना है और इनसे बेहतर बनना है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में बिजी हैं। 'सिकंदर' में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी।