logo

ट्रेंडिंग:

'लवयापा' या Badass Ravikumar पहले दिन किसका चलेगा जादू, जानें कमाई

फरवरी के पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर लवयापा और Badass Ravikumar रिलीज हुई है। दोनों फिल्मों के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आइए जानते हैं पहले दिन किसका सिक्का चला।

badass ravikumar and loveyapa

badass ravikumar और लवयापा का पोस्टर (Photo Credit: Himesh and khushi insta handle)

फरवरी के पहले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक फिल्म 'लवयापा' रिलीज हुई है। 'लवयापा' तमिल फिल्म 'लव टूडे' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। दोनों अपनी डेब्यू फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

'लवयापा' के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिमेश रेशमिया की Badass Ravikumar भी रिलीज हुई है। हिमेश की फिल्म में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी का भरपूर डोज है। दोनों फिल्मों के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार था। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 'लवयापा' या Badass Ravikumar में से कौन अपना जादू चला पाती है।

 

ये भी पढ़ें- चोपड़ा सिस्टर्स में सबकुछ ठीक? परिणीति ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

 

'लवयापा' और Badass Ravikumar में किसके चलेगा जादू

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लवयापा' को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म पहले दिन 1.25 करोड़ से लेकर 1.50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को वीकेंड पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के अनुसार, 'लवयापा' के सुबह और दोपहर के शो में 5.6 प्रतिशत से 8. 3 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रेट था।

 

Badass Ravikumar करेगी इतनी कमाई

 

हिमेश रेशमिया की Badass Ravikumar ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर परफॉर्म किया है। फिल्म पहले दिन 4 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म टाइर 2 और टाइर 3 शहर में अच्छा बिजनेस कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म को अच्छा जंप मिल सकता है। हिमेश के साथ इस फिल्म में प्रभुदेवा, कीर्ति कुल्हरी और सौरभ सचदेवा मुख्य भूमिका में हैं। 

 

ये भी पढ़ें- पहली फिल्म Loveyapa से छाए जुनैद खान और खुशी, लोग बोले 'पैसा वसूल'

 

बॉक्स ऑफिस के अलावा ओटीटी पर भी आज कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई है। इस लिस्ट में सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज' और बोमन ईरान और अविनाश तिवारी की 'द मेहता बॉय' भी स्ट्रीम हो चुकी है। 'मिसेज' आप जी 5 पर देख सकते हैं। 'द मेहता बॉयज' आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap