आमिर खान के बेट जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म 'लवयापा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पिछले कई दिनों से दोनों लगातार फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए थे। फिल्म को वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रिलीज किया गया है। ये रोम-कॉम मूवी है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। आइए जानते हैं फिल्म को पहले दिन दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिला है।
'लवयापा' एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कपल के फोन को एक दिन के लिए एक्सचेंज कर दिया जाता है। यहीं से दोनों की लव लाइफ में सियापा पड़ जाता है। ये तमिल फिल्म 'लव टूडे' का हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर लोग लगातार अपना रिस्पॉन्स दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- क्यों 'छावा' से हटाया गया लेजिम डांस सीक्वेंस, विक्की ने तोड़ी चुप्पी
पब्लिक ने दिया 'लवयापा' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स
एक यूजर ने लिखा, बॉलीवुड को लवयापा जैसी फिल्मों की जरूरत है, फन तो है ही लेकिन जो मैसेज दिया है ना, वो आज के जमाने के लिए बहुत जरूरी है'। दूसर यूजर ने लिखा, 'जुनैद ने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से कमाल कर दिया'।
तीसरे यूजर ने लिखा, 'शानदार रोमांटिक ड्रामा,आज के जेनरेशन के लिए अच्छा मैसेज है'।
लोग फिल्म में खुशी और जुनैद की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। दर्शकों के साथ- साथ क्रिटिक्स ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। रिपोर्ट्स की मुताबिक 'लवयापा' पहले दिन अच्छी कमाई करेगी जिसका साफ मतलब है कि अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' और शाहिद कपूर की 'देवा' को कड़ी टक्कर मिलेगी। आपको बता दें कि जुनैद ने फिल्म 'महाराज' से एक्टिंग डेब्यू किया था। वहीं, खूशी भी जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं। 'महराजा' और 'द आर्चीज' दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी।