बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज को लेजिम डांस करते हुए दिखाया गया था।
इस बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म से डांस सीक्वेंस को हटा दिया था। अब इस विवाद पर विक्की कौशल ने अपना रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़ें- सोनू सूद के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
लेजिम डांस हटाने पर विक्की ने तोड़ी चुप्पी
विक्की ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'पहले दिन से सेट पर काम करने वाले हर व्यक्ति की नीयत बहुत साफ थी। एक्टर, डायरेक्टर से लेकर क्रू के हर सदस्य ने पूरी सिद्दत के साथ इस फिल्म में काम किया है। सेट पर एक दिन भी ऐसा नहीं हुआ है जब छत्रपति शिवाजी महाराज के स्लोगन के बिना काम शुरू हुआ है। फिल्म में लेजिम डांस का सीक्वेंस 20 से 30 सेंकेड का है। वह हमारी कहानी का हिस्सा नहीं है। हमारी एक कोशिश थी कि महाराष्ट्र के कल्चर को ग्लोबली दिखाया जाए'।
उन्होंने आगे कहा, 'संभाजी महाराज लोगों के राजा थे और अगर कोई उनसे लेजिम डांस करने के लिए कहेगा तो वह मना नहीं करेंगे लेकिन उनके फॉलोअर्स के ये पसंद नहीं आया। ये डांस सीक्वेंस हमारी स्टोरी के लिए जरूरी नहीं था इसलिए हटा दिया गया'।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या ने अभिषेक पर लुटाया प्यार, खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
फिल्म से हटाया गया लेजिम डांस सीक्वेंस
विक्की से पहले फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने बता दिया था कि छावा से छत्रपति संभाजी महाराज का लेजिम डांस सीक्वेंस हटा दिया गया। इससे डांस सीक्वेंस से फिल्म की कहानी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। फिल्म के रिलीज से पहले लक्ष्मण उतेकर ने एमएनएस नेता राज ठाकरे से मुलाकात की थी। उनके लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।
फिल्म की कहानी लेखक शिवाजी सांवत की मराठी बुक छावा पर आधारित है। इससे पहली भी विक्की रियल लाइफ कैरेक्टर पर फिल्में बना चुके हैं। विक्की के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में है। रश्मिका फिल्म में महरानी येसुबाई बनी है। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।