बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उनके खिलाफ लुधियाना की एक आदलत ने धोखाधड़ी से जुड़े मामले में गिरफ्तारी वांरट जारी किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला। लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने एक मामले में सोनू सूद को समन जारी किया था जिसमें मोहित नाम के व्यक्ति पर उन्होंने 10 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। इस मामले में सोनू को गवाही के लिए बार-बार समन भेजा जा रहा था लेकिन वह सुनवाई के लिए नहीं आए।
लुधियाना के वकील खन्ना ने आरोप लगाया था कि मोहित शुक्ला ने उन्हें नकली रिजिका सिक्के में निवेश करने का लालच दिया था। इस मामले में सोनू को गवाही देने के लिए कई बार बुलाया गया लेकिन वह एक बार भी नहीं पहुंचे। अब इस खबर पर सोनू सूद ने अपना रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़ें - ऐश्वर्या ने अभिषेक पर लुटाया प्यार, खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
सोनू सूद बोले- केस से कोई लेना- देना नहीं
सोनू ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि इस केस से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मेरे वकील 10 फरवरी 2025 को इस केस पर अपना जवाब देंगे। हम ना इसके ब्रांड एंबेसडर है, ना ही मेरा कोई लेना देना है। ये बहुत दुखद बात है क सेलेब्स को मीडिया में अटेंशन पाने के लिए टारगेट कर दिया जाता है। हम इस मामले में जरूरी कार्रवाई करेंगे।
सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी
लुधियाना की न्यायिक मेजिस्ट्रेट रमनप्रीत ने सोनू के खिलाफ वांरट जारी किया है। मेजिस्ट्रेट ने मुंबई के अंधेरी के ओशिवारा पुलिस स्टेशन को वारंट भेजा है जिसमें लिखा है कि सोनू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए। इस मामले में अगली सुनवाई अब 10 फरवरी को होगी।
ये भी पढ़ें- शाहरुख चाहते थे बेटे आर्यन करें नेटफ्लिक्स संग काम, क्यों नहीं बनी बात
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद आखिरी बार पर्दे पर 'फतेह' में नजर आए थे। उनकी एक्शन- ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। लीड होने के साथ-साथ सोनू इस फिल्म के निर्देशक और लेखक भी थे। फिल्म में सोनू के साथ जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में थी।