हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' हाल ही में सिनेमाघरों में री रिलीज हुई थी। फिल्म को री रिलीज पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म से जुड़े कलाकार एक बार फिर सुर्खियों में है। सभी कलाकार फिल्म के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म की अभिनेत्री मावरा होकेन से पूछा गया कि क्या फिल्म के सीक्वल में वह हर्षवर्धन के साथ दिखाई देंगी। इसके जवाब में मारवा ने कहा कि अगर मेरे लिए इसका हिस्सा बनना संभव हुआ तो मैं मुझे खुशी होगा लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो कोई बात नहीं।
ये भी पढ़ें-'उम्र से मतलब नहीं', साहिल खान ने 26 साल छोटी मिलेना का थामा हाथ
'सनम तेरी कसम' के सीक्वल में नजर आएंगी मावरा होकेन
'सनम तेरी कसम' की सरू ने आगे कहा कि इस फिल्म की सेक्सेस के असली हकदार प्रोड्यूसर हैं। फिल्म को लोगों पसंद कर रहे हैं। ये बहुत ही अच्छी बात है। होकेन ने कहा कि मुझे लगता है कि फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट इस सफलता के हकदार है। मैं चाहती हूं कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी इसी तरह की सफलता प्राप्त करें। फिल्ममेकर राधिका राव और विनय सप्रू ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया था कि सनम तेरी कसम को शुरुआत से ही दो पार्ट्स में बनाने का प्लान था। शुरुआत से ही फिल्म के सीक्वल को बानाने का प्लान था। हम फिल्म के सीक्वल में इंदर की जर्नी को दिखाएंगे।
फिल्म मेकर ने बताया कि फिल्म का आखिरी सीन जान-बूझकर इस तरह से शूट किया गया था। फिल्म के सीक्वल के गाने की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो सकती है। मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल के रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म का सीक्वल फैंस को खूब पसंद आएगा।
ये भी पढ़ें- 'आशिकी 3' में कार्तिक संग रोमांस करेंगी श्रीलीला, कौन हैं किसिक गर्ल
फिल्म ने री रिलीज पर कमाए कितने करोड़
'सनम तेरी कसम' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने हफ्ते भर में 32 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। फिल्म ने पहले 9 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी।