एक्टर, यूट्यबर,फिटनेस कोच और बिजनेसमैन साहिल खान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा से दूसरी शादी कर ली है। साहिल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 9 फरवरी को साहिल ने मिलेना के साथ बुर्ज खलीफा में ग्रैंड वेडिंग की। वह अपनी पत्नी के साथ दुबई में रहते हैं।
साहिल ने एक साल पहले मिलेना से बेलारुस में लीगल वेडिंग की थी। दोनों के बीच में 26 साल का अंतर है। साहिल 48 साल के हैं और उनकी पत्नी मिलेना 22 साल की है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में साहिल ने पत्नी संग इतना ज्यादा एज गैप होने पर जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें- 'आशिकी 3' में कार्तिक संग रोमांस करेंगी श्रीलीला, कौन हैं किसिक गर्ल
मिलेना संग 26 साल का अंतर होने पर साहिल ने दिया जवाब
उन्होंने कहा, प्यार को उम्र से परिभाषित नहीं किया जाता है और हमारी कहानी यही दर्शाती है। मिलेना का भी यही मानना है। हम दोनों मानते हैं कि आपके बीच में प्यार, समझ और जीवन के हर पड़ाव में एक साथ बढ़ने के बारे में होना चाहिए। जब मैं मिलेना से मिला तो वह 21 साल की थी। मुझे उससे पहली नजर में प्यार हो गया। वह भले ही उम्र में छोटी है लेकिन दिमाग से मैच्योर है और जीवन के बारे में गहरी समझ रखती हैं।
हम दोनों एक-दूसरे के भविष्य के बारे में बात करते थे और इसी कारण हमने शादी करने का फैसला लिया। मैंने मिलेना को अपने परिवार वालों से मिलवाया, इसके बाद हमने सगाई कर ली और हम खुशी-खुशी शादीशुदा है। मैं यही कहना चाहता हूं कि अब वह मेरी पत्नी मिलेना एलेक्जेड़्रा खान है और हम सभी का आशीर्वाद चाहते हैं'।
ये भी पढ़ें- 'मुझे मारना चाहते हैं...' रणवीर अलाहबादिया का छलका दर्द
साहिल ने बताया पहली बार मिलेना से कहां हुई मुलाकात
स्टाइल अभिनेता ने बताया कि हम दोनों की पहली मुलाकात मॉस्को में हुई थी। वह अपनी मां के साख रेस्टोरेंट में खाना खा रही थी और नैं वहां अपने दोस्तों के साथ गया था। मैंने मिलेना को देखने के बाद उन्हें मॉडलिंग फोटोशूट ऑफर की थी लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं केवल शादी करने, परिवार बनाने और बच्चे पैदा करने के लिए आदमी की तलाश में हूं। उनकी ईमानदारी ने मेरा दिल जीत लिया और उसी पल समझ गया कि मैं उससे शादी करना चाहता हूं। उसी दिन से हमारी जर्नी शुरू हो गई थी।